img-fluid

आईपीएल का भी वनडे क्रिकेट पर असर…चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को गलत लाभ पर क्या बोले ग्लेन मैक्ग्रा

March 15, 2025

नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025)खत्म हो गई, लेकिन इसको लेकर बहस खत्म नहीं (The debate is not over)हो रही है। तमाम क्रिकेटर्स (Cricketers)का कहना है कि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने का फायदा मिला है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्गा का भी इसको लेकर बयान आया है। मैक्ग्रा ने कहा है कि भारत इस वजह से नहीं जीता कि उसने अपने सभी मैच दुबई में खेले। भारत की जीत का कारण यह रहा कि वे स्पिनिंग कंडीशंस में अच्छे से खेलते हैं। साथ ही उन्हें वनडे क्रिकेट की बेहतर समझ भी है। इसके अलावा पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहाकि आईपीएल का भी भारत की वनडे क्रिकेट पर अच्छा असर पड़ा है।


आपको भारत को क्रेडिट देना होगा

मैक्ग्रा ने कहाकि जो जैसा है वह है। भारत अब पाकिस्तान नहीं जाता है। इसलिए एक ही रास्ता था कि उसके मैच दुबई में खेले जाएंगे। उन्होंने कहाकि आपको भारत को क्रेडिट देना चाहिए। उन्होंने कंडीशंस के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्हें पता है कि स्पिन ट्रैक पर किस तरह से खेलना है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी तरह का गलत लाभ मिला है। मैक्ग्रा ने आगे कहाकि वनडे फॉर्मेट की रक्षा किए जाने की जरूरत है और भारत को पता है कि यह कैसे करना है। उन्होंने कहाकि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज खेली। यह उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्मअप जैसा था।

आत्मविश्वास से भरी है भारतीय टीम

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहाकि आईपीएल और उनकी टी20 क्रिकेट ने वनडे क्रिकेट पर सकारात्मक असर डाला है। भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और अपने गेम को अच्छे से जानती है। उन्होंने कहाकि दूसरी टीमों को भारत से पार पाने में दिक्कत होती है। मुझे अच्छा लगता है जब उन्हें चुनौती मिलती है। लेकिन भारत एक क्वॉलिटी टीम है। बता दें कि भारत ने नौ मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान ने होस्ट किया था। लेकिन भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे।

Share:

आंध्र प्रदेश के एक स्‍कूल में अजीब वाक्‍या, स्कूल में बच्चों के सामने उठक-बैठक लगाने लगे हेडमास्टर, वीडियो वायरल

Sat Mar 15 , 2025
नई दिल्‍ली । हमने आम तौर पर स्कूल (School) में गलती हो जाने पर बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते देखा है। हालांकि एक स्कूल में हेडमास्टर (Headmaster) ही स्टूडेंट्स (Students) के अनुशासन और पर्फॉर्मेंस (Discipline and Performance) को लेकर इतना परेशान हो गए कि स्टूडेंट्स के सामने कान पकड़कर 50 उठक बैठक लगा डाले। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved