नई दिल्ली । भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस बार के ‘कंट्री इन फोकस’ खंड बांग्लादेश को चुना है। ‘कंट्री इन फोकस’ संबंधित देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को मान्यता देता है।
51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इस खंड में चार फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें जिबोंधुली- डायरेक्टर तनवीर मोकामेल, मेघमल्लार-डायरेक्टर ज़ाहिदुर रहमान अंजान, अंडर कंस्ट्रक्शन – डायरेक्टर रुबाइयत हुसैन, सिन्सियरली योर्स, ढाका-डायरेक्टर नुहाश हुमायूं, सैयद अहमद शौकी, राहत रहमान जॉय, एमडी रोबीउल आलम, गोलम किब्रिया फारूकी, मीर मुकर्रम हुसैन, तनवीर अहसान, महमूदुल इस्लाम, अब्दुल्ला अल नूर, कृष्णेंदु चट्टोपाध्याय, सैयद सालेह अहमद सोभान हैं।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) एशिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में से एक है। इसकी 1952 में शुरूआत की गई थी। सालाना आयोजित होने वाला ये महोत्सव गोवा में होता है। इस महोत्सव का उद्देश्य सारी दुनिया के सिनेमा के लिए एक समान मंच मुहैया करवाना है। इस महोत्सव का संचालन फिल्म समारोह निदेशालय (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत) और गोवा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है। इस महोत्सव का 51वां संस्करण 16 से 24 जनवरी, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved