वाशिंगटन । अमेरिका में एक खुफिया रिपोर्ट (US intelligence report) सामने आई है। इसके मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin ) ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (2020 US presidential election.) में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन (undermine Democratic Party candidate Joe Biden) को कमजोर करने के लिए रूसी सरकार के कुछ अधिकारियों को अधिकृत किया था। यह रिपोर्ट अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया परिषद (US National Intelligence Council) की है, जिसमें कि इस बात का खुलासा किया गया है ।
उधर इस रिपोर्ट को लेकर रूस की प्रितिक्रिया भी बुधवार को सामने आई है, जिसमें कि रूस के अधिकारियों ने अमेरिकी खुफिया विभाग के इन दावों को खारिज करते हुए अमेरिका में राजनीतिक भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाकर रूस को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह से रूस को बदनाम करने का प्रयास ना किया जाए, यह दोनों देशों के संबंधों को लेकर भी ठीक संकेत नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved