• img-fluid

    भक्तों का लगा है तांता, महाकालेश्वर मंदिर में आया 200 करोड़ रुपए का चढ़ावा

  • August 11, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । महाकाल (Mahakal) मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार 1 करोड़ (Ten million) 11 लाख श्रद्धालु (faithful) महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. अधिक श्रद्धालुओं की संख्या से शीघ्र Soon दर्शन दानपात्र (Donation box) और जितने भी रेवेन्यू (revenue) है, उनसे पहले जो एफडी 70 से 75 करोड़ की हुआ करती थी, वह अब 200 करोड़ तक पहुंच गई है.

    बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल उज्जैल के महाकालेश्वर मंदिर में यूं तो हमेशा ही भक्तों की भीड़ उमड़ती रहती है, लेकिन सावन का महीना होने के चलते भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है. अधिक मास होने के कारण वैसे ही महाकाल के भक्तों में अलग ही खुशी है. महालोक लोक बनने के बाद से यहां पर लोगों का आना तेजी से बढ़ा है. साथ ही मंदिर में आने वाले दान में वृद्धि हुई है. सामने आया है कि जब से सावन का महीना शुरु हुआ है 5 सोमवार निकल चुके हैं. इस दौरान मंदिर में 200 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया है.


    बताया गया है कि, सावन के महीने में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों का तांता लगा हुआ है. महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की उमड़ती हुई संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं बाबा महाकाल का खजाना भी लगातार बढ़ता जा रहा है और आलम यह है कि बाबा महाकाल के खाते में 200 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. इस वर्ष दो अधिक मास होने के कारण दो श्रावण हैं.

    महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार जबसे सावन माह प्रारंभ हुआ है तब से अभी तक 1 करोड़ 11 लाख श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर चुके हैं और आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होगी. अधिक श्रद्धालुओं की संख्या से शीघ्र दर्शन दानपात्र और जितने भी रेवेन्यू है, उनसे पहले जो एफडी 70 से 75 करोड़ की हुआ करती थी, वह अब 200 करोड़ तक पहुंच गई है.

    श्री महाकाल महा लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालु की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और आगामी सोमवार को नागपंचमी का पर्व भी है, जिससे कि श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने के आसार हैं. फलस्वरुप बाबा के मंदिर में चढ़ावा भी खूब आएगा, जिससे की खजाने में और वृद्धि होगी.

    प्रशासक संदीप सोनी ने यह भी कहा है कि सावन जब से प्रारंभ हुआ है तभी से श्रद्धालुओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है और लगातार हम लोग यह सभी को बता भी रहे हैं की अधिकतम 30 से 40 मिनट में बाबा महाकाल के दर्शन हो जाएंगे. इसी कारण श्रद्धालुओं की संख्या भी बड़ी है.

    एक करोड़ पार हुई श्रद्धालुओं की संख्या

    सावन जब से प्रारंभ हुआ है तब से 7 अगस्त तक एक करोड़ श्रद्धालु आने का आंकड़ा पार हो गया है. बीते दो दिनों का भी अगर हम आंकड़ा देखें तो एक करोड़ 11 लाख के आसपास श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के आसान और जल्दी दर्शन करने की पूरी व्यवस्था की गई है.

    200 करोड़ रुपए तक पहुंची एफडी

    संदीप सोनी का कहना है कि पहले ढाई से 3 करोड़ रुपए प्रति माह का दान आया करता था. विभिन्न स्रोतों से अप्रैल 2023 में बढ़ते हुए 14 से 15 करोड़ हो गई है. लगातार दान राशि में वृद्धि हुई है, पहले हमारी लगभग 70 – 75 करोड़ की एफडी हुआ करती थी, पिछले महीने की एफडी 200 करोड़ तक पहुंच गई है.

    Share:

    चित्रकूट: दुष्कर्मी को 10 साल की सजा, महज 35 दिन में आया फैसला

    Fri Aug 11 , 2023
    चित्रकूट (Chitrakoot)। शौच के लिए गई लड़की से स्कूल के संकुल भवन में दुष्कर्म के मामले (rape cases) में घटना के दो माह के अंदर विशेष न्यायाधीश (Special Judge) ने दोषी को 10 वर्ष के कठोर कारावास (10 years’ imprisonment) के साथ 20 हजार रुपये के अर्थदंड (Fine of 20 thousand rupees) से दंडित किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved