महिला के आरोप के बाद पुलिस ले गई थी
इंदौर। परदेशीपुरा थाने (Pardeshipura Station) में कल उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मुलजिम ने आत्महत्या (Suicide) करने की नीयत से थाने की बॉथरूम (Bathroom) में जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाया गया। उसे एक महिला के आरोप के बाद पुलिस पकडक़र लाई थी।
परदेशीपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अर्जुनसिंह गौहर नगर में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाला रोहित पिता सुनील यादव अकसर घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर तेज आवाज में हॉर्न बजाता है और छोड़छाड़ करता है। कल महिला ने उक्त कृत्य करने से रोका तो रोहित उसके घर में घुस गया और उसके साथ मारपीट की व तोडफ़ोड़ मचाई। घटना के बाद पुलिस रोहित को पकडक़र थाने लाई थी। रोहित की जेब में चूहामार दवा की पुडिय़ा थी। जैसे ही पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद किया तो वह बॉथरूम जाने का बहाना बनाकर बॉथरूम में गया और चूहामार दवा खा ली। इसके बाद बॉथरूम के बाहर मूर्छित होकर गिर पड़ा। घटना को देख थाने के जवान इधर-उधर भागने लगे। तभी थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने रोहित को पुलिस जवानों की मदद से एमवाय अस्पताल (MY Hospital) भिजवाया। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। टीआई का कहना है कि आरोपी पर पूर्व से 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें अड़ीबाजी, मारपीट आदि शामिल हैं। पुलिस ने उसके विरुद्ध आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved