इन्दौर। आज वैक्सीनेशन अभियान बंद रहेगा। अलबत्ता कल शनिवार को फिर 1 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जाएगी। आज दोपहर 45 हजार वैक्सीन डोज इंदौर को और मिल जाएंगे। कल भी 56 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई। वहीं जुलाई अंत तक 100 फीसदी 18 साल से अधिक उम्र की आबादी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बस शासन की ओर से इंदौर को लगातार वैक्सीन डोज मिलते रहें। सभी व्यापारिक संगठनों ने भी निर्णय लिया है कि 10 जुलाई के बाद बाजारों में भी सख्ती शुरू
की जाएगी।
इंदौर देशभर में वैक्सीन लगाने के मामले में अव्वल आ चुका है और टॉप-10 शहरों में भी इंदौर नम्बर वन की स्थिति में है। 21 जून को 2 लाख 22 हजार और फिर 23 जून को 1 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन लगाने के अलावा कल भी दोपहर बाद डोज मिलने पर रफ्तार बढ़ाई और रात 9 बजे तक 56 हजार से अधिक वैक्सीन लग गए। अब आज स्वास्थ्य विभाग का सामान्य टीकाकरण अभियान चलेगा, जिसमें महिलाओं, बच्चों को वैक्सीन लगाई जाती है, लेकिन कोरोना वैक्सीन लगाने का काम बंद रहेगा। अलबत्ता निजी अस्पतालों में अवश्य सशुल्क वैक्सीन लग सकेगी। 45 हजार डोज आज इंदौर को और मिलेंगे, जिसके चलते कल शनिवार को 1 लाख से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लगभग 60 हजार डोज इंदौर के पास अभी रखे हुए हैं। यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि जुलाई अंत तक 29 से 30 लाख की जो आबादी 18 साल से अधिक उम्र की है उसे शत-प्रतिशत पहला डोज तो लगा ही दिया जाए, अगर शासन लगातार पर्याप्त वैक्सीन इंदौर को देता रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved