img-fluid

इंदौर ने बनाई सूरत पर चार लाख पब्लिक ओपिनियन की बढ़त

  • March 26, 2025

    • पूरे देश में नंबर एक पर पहुंचा इंदौर, जबकि नंबर 8 पर है सूरत

    इंदौर। भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने सूरत पर चार लाख पब्लिक ओपिनियन की बढ़त बना ली है। अभी पब्लिक ओपिनियन में इंदौर पूरे देश में नंबर एक पर है। पिछली बार इंदौर के साथ बराबरी पर आने वाला सूरत पब्लिक ओपिनियन में अभी आठवें नंबर पर चल रहा है।

    इस बार विलंब के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ है। इस सर्वेक्षण को शुरू करने में जो विलंब हुआ है उसके साथ ही बाकी की सारी कार्रवाई में भी विलंब हुआ है। हमेशा स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही पब्लिक ओपिनियन भी कराया जाता है, जिसमें किसी भी शहर की जनता ऑनलाइन जाकर अपने शहर की स्वच्छता से संबंधित सवालों के जवाब दे सकती है। यह सारे जवाब केंद्र सरकार की सर्वे करने वाली टीम द्वारा रिकॉर्ड पर लिए जाते हैं। अभी तक इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में पब्लिक ओपिनियन के क्षेत्र में इंदौर पूरे देश में नंबर एक पर है।


    इंदौर से अब तक 5.38 लाख नागरिकों द्वारा अपने ओपिनियन ऑनलाइन जाकर दिए जा चुके हैं। इस क्षेत्र में विशाखापट्टनम दूसरे स्थान पर चल रहा है। अब तक वहां के 3.86 लाख नागरिकों द्वारा अपने ओपिनियन दिए गए हैं। पिछले वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के साथ बराबरी पर पहुंच जाने वाला सूरत इस पब्लिक ओपिनियन में बहुत ज्यादा पिछड़ गया है। अब तक सूरत से 1.30 लाख नागरिकों द्वारा अपने ओपिनियन दिए गए हैं। पब्लिक ओपिनियन के लिए सूरत का इस समय देश में आठवां स्थान चल रहा है। इंदौर ने चार लाख से ज्यादा ओपिनियन की सूरत पर बढ़त बना ली है। स्वच्छता सर्वेक्षण में मजबूत दावेदार माना जाने वाला नवी मुंबई इस समय 11वें स्थान पर चल रहा है। वहां से कुल करीब 54 हजार लोगों द्वारा अपना ओपिनियन दिया गया है।

    क्या पूछा जाता है पब्लिक ओपिनियन में?
    पब्लिक ओपिनियन में अपने विचार देने के लिए जो भी नागरिक ऑनलाइन जाता है उससे यह सवाल किया जाता है कि उसे इस बात की जानकारी है या नहीं कि इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण हो रहा है। इसके साथ ही उनके क्षेत्र में घर-घर से कचरा संग्रहण होता है या नहीं होता है। कचरा लेने वाली गाड़ी कितने दिन में एक बार आती है। कचरा कितने तरह का छांटकर दिया जाता है। शहर की सडक़ों पर सफाई की क्या स्थिति है। क्या सडक़ों की सफाई रोज होती है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए क्या काम किया जा रहा है। इस तरह के सवाल नागरिकों से पूछकर उनसे जानकारी ली जाती है।

    Share:

    इंदौर : स्कूल बस का चालक शराब के नशे में लहराकर चला रहा था बस

    Wed Mar 26 , 2025
    बच्चों के चिल्लाने पर लोगों ने बस रोकी और बच्चों को उतारा, स्कूल और पुलिस को दी सूचना इंदौर। कनाडिय़ा रोड (kanaadiya road) पर आज सुबह चमेलीदेवी स्कूल बस (Chamelidevi School Bus) का चालक शराब (Liquor) के नशे में बस लहराकर चला रहा था। एक रिक्शा (Rickshaw) को टक्कर लगते हुए बचा और बच्चे चिल्लाए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved