इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन सिकलीगरों (Dozen Sickligers) को पकडक़र बड़ी मात्रा में देसी पिस्टल और राउंड (Desi pistol and round) बरामद किए थे। पुलिस को इनके मोबाइल में गुंडों से बातचीत के तीस से अधिक वॉट्सऐप चैट (whatsapp chat) मिली थीं। अब पुलिस इसी आधार पर इंदौर के गुंडों को पकड़ रही है। अब तक पांच गुंडों से छह पिस्टल बरामद हुई हैं।
क्राइम ब्रांच ने कल सदर बाजार क्षेत्र के दो बदमाशों सुनील ठाकुर और शुभम बौरासी (Sunil Thakur and Shubham Bourasi) को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देसी पिस्टल जब्त की। इसके अलावा कुछ दिन पहले बाणगंगा के बदमाश योगी (Badass Yogi of Banganga) और उसके साथी से दो पिस्टल जब्त की थीं। वहीं पंढरीनाथ के एक बदमाश से भी दो पिस्टल जब्त की थीं। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि खरगोन के सिकलीगर आजकल वॉट्सऐप चैट से इंदौर शहर के बदमाशों से संपर्क में रहते हैं और आदिवासियों के खाते में ऑनलाइन एडवांस पेमेंट (online advance payment) जमा करवाते हैं। इसके बाद ही पिस्टल की डिलीवरी देते हैं, ताकि पुलिस से बच सकें। इसके लिए आदिवासियों के मोबाइल और खाते का उपयोग करते हैं। वहीं चैट के जरिए बातचीत करते हैं। ऐसी ही 30 चैट पुलिस के हाथ लगी हंै। उनके ही आधार पर इंदौर और आसपास के बदमाशों से देसी पिस्टल जब्त की जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved