राजकुमार ब्रिज के समीप सुबह-सुबह हुआ अग्निकांड, मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ां
इन्दौर। राजकुमार मिल ब्रिज के समीप रहवासी बस्ती में बने एक रूई के गोडाउन में आज सुबह भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। यदि दमकलकर्मी आग पर काबू नहीं पाते तो पांच अन्य गोडाउन भी चपेट में आ जाते। आग बुझाने के दौरान गोडाउन का मालिक भी झुलस
गया।
आज सुबह 6 बजे राजकुमार ब्रिज के नीचे रूई और कॉटन से भीषण लपटें निकलने लगीं। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी गोडाउन के मालिक शंकरलाल गोरे को दी। इसके बाद गोरे, उनके पुत्र प्रवीण, मनीष और गोविंद ने मौके पर पहुंचकर शटर तोडक़र आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान शंकर मामूली रूप से झुलस गया। दमकलर्मियों ने वहां पहुंचते ही बस्ती खाली कराई। यहां 15 से 16 परिवार निवास करते हैं और पास ही बड़े-बड़े गोडाउन बने हुए हैं। यदि आग वहां तक पहुंचती तो काफी जनहानि हो सकती थी। फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। रहवासियों का कहना है कि घनी बस्ती में बने इन गोडाउनों को यहां से अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। पूर्व में भी आग यहां लग चुकी है और हमेशा खतरा बना रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved