img-fluid

टैरिफ के खौफ से उबरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक भागा

  • April 08, 2025

    नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (Stock Market India) ट्रंप टैरिफ (tariff) के खौफ (fear) से मंगलवार को उबरते हुए रिकवरी मोड में नजर आया. सोमवार की बड़ी गिरावट झेलने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) मार्केट ओपन होते ही 1200 अंक उछल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 350 अंक की जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बीच Tata Steel, Tata Motors से लेकर Adani Ports तक के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे.

    TATA समेत इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल
    शेयर बाजार में तेजी के बीच लार्जकैप कैटेगरी के 10 शेयरों में तूफानी तेजी आई. इनमें Titan (5.01%), Adani Ports (3.64%), Bajaj Finserve (3.05%), Tata Steel, (3.02%), Axis Bank (3%), Tata Motors (3.24%), SBI (2.79%), Zomato (2.22%), IndusInd Bank(2.06%), Reliance (1.20%) की उछाल के साथ कारोबार करते दिखे.


    इनके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Policy Bazar Share (5.32%), Godrej Properties Share (5.13%), Dixon Share (4.72%), Mazgaon Dock Share (4.47%), IREDA Share (4.14%), Emcure Pharma Share (3.90%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे, तो वहीं स्मॉलकैप शेयरों में KDDL Share 9.31%, जबकि BuleJet Share 7.63% चढ़कर कारोबार कर रहा था.

    मिल रहे थे पॉजिटिव ग्लोबल संकेत
    सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिलने लगे थे. जी हां जापान और हांगकांग के शेयर बाजारों तूफानी तेजी देखने को मिल रही थी, तो वहीं Gift Nifty भी शुरुआती कारोबारी में करीब 400 अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा था. जापान के निक्केई (Japan Nikkei) में जबरदस्त 7% की उछाल देखने को मिली. Hongkong HangSang Index भी करीब 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

    कल शेयर बाजार हुआ था धड़ाम
    भारतीय शेयर मार्केट (Share Market India) में बीते कारोबारी दिन सोमवार को कत्लेआम मचा हुआ था. मार्केट ओपन होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी नजर आए थे. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में फिसलकर 71,449 के लेवल पर खुला था और कुछ ही देर में 71,425 के स्तर तक टूट गया था. हालांकि, अंत में कुछ रिकवरी देखने को मिली, फिर भी BSE Sensex 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरकर 73,137.90 के लेवल पर क्लोज हुआ.

    सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 22,904 की तुलना में गिरकर 21,758 पर कारोबार की शुरू किया और ये कारोबार के दौरान करीब 1000 अंक फिसलकर 21,743 तक आ पहुंचा. अंत में NSE Nifty में भी कुछ सुधार हुआ और ये 742.85 अंक या 3.24 फीसदी की गिरावट लेकर 22,161.60 के लेवल पर क्लोज हुआ.

    Share:

    Gujarat: CWC and Congress convention from today in Ahmedabad, Priyanka Gandhi may get new responsibility

    Tue Apr 8 , 2025
    New Delhi/Ahmedabad. The Congress National Convention is starting from today on the banks of the Sabarmati River in Ahmedabad, Gujarat. The Congress Working Committee (CWC) meeting will be held today on the first day of the two-day session. Congress leaders are expecting a big decision regarding Priyanka Gandhi in this CWC meeting. Congress sources have […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved