नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन (US Defense Minister Lloyd James Austin) इस समय तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। आज दिल्ली के विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन (US Defense Minister Lloyd James Austin) के बीच विज्ञान भवन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति (Agree on many important issues) बनी। इस दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और तीनों सेनाओं के चीफ (Chief of three armies) भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद जारी बयान में राजनाथ सिंह ने कहा- ‘भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। हमने LEMOA, COMCASA और BECA समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’
अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन (US Defense Minister Lloyd James Austin) ने कहा- ‘हमारा संबंध फ्री और ओपन इंडो-पैसिफिक रीजन का एक गढ़ है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत फ्रीडम ऑफ नेविगेशन और फ्रीडम ऑफ ओवरफ्लाइट के लिए खड़ा है। यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।’
संयुक्त बयान जारी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई। हम व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए दृढ़ हैं। रक्षा-सहयोग पर व्यापक रूप से बातचीत, मिलिटरी टू मिलटरी इंगेजमेंट बढ़ाने, सूचना साझेदारी और रक्षा और म्यूचुअल लॉजिस्टिक सपॉर्ट के उभरते क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों के बढ़ने से चीन की टेंशन बढ़ जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved