img-fluid

दिल्ली चुनाव से पहले टूटा इंडिया अलायंस, तेजस्वी यादव बोले- सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था गठबंधन

January 09, 2025

पटना । कांग्रेस (Congress) के सबसे पुराने सहयोगियों में एक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इंडिया अलायंस (India Alliance) के अस्तित्व को अब एक तरह से नकारते हुए कहा है कि वो गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक इंडिया अलायंस में शामिल दल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन दे रहे हैं। केजरीवाल की आप को अब तक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का समर्थन मिल चुका है।

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिल्ली चुनाव को लेकर आरजेडी के पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उनका ये कहना कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव भर के लिए था, विपक्षी दलों के बीच काफी समय से चल रही खींचतान के बीच बड़ा बयान है। कुछ दिन पहले टीएमसी ने कहा था कि ममता बनर्जी पार्टी को विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस का नेता बनाया जाए जिसका बाद में अखिलेश यादव, लालू यादव और शरद पवार ने भी समर्थन किया था। वो बात फिर दब गई लेकिन तेजस्वी के इस बयान से इंडिया अलायंस के भविष्य और कांग्रेस से अलग-अलग राज्यों में तालमेल में चल रहे दलों के समीकरण बदलते नजर आ सकते हैं।


तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में टूट के सवाल पर बक्सर में पत्रकारों के कई सवालों पर कहा- “कैसे टूटा नजर आ रहा है। ये तो पहले ही तय था कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए है। जहां तक बिहार की बात की जाए, हम लोग तो शुरू से साथ हैं। अभी हम लोगों ने डिसाइड नहीं किया है कि हम लोग वहां चुनाव लड़ेंगे कि नहीं लड़ेंगे। बाद में हम लोग देखेंगे कि किसको सपोर्ट करना है।”

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसके लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। लगातार दो चुनाव जीत चुकी आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी कमर कसकर उतर चुकी है।

Share:

5वीं की छात्रा के साथ चपरासी ने कर दी गलत हरकत, आरोपी गिरफ्तार

Thu Jan 9 , 2025
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में एक प्राइवेट स्कूल के चपरासी ने 5वीं कक्षा की छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करने की कोशिश की। हालांकि पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागने में सफल रही। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved