• img-fluid

    आयकर विभाग का करदाताओं से 28 फरवरी तक आईटीआर वेरीफाई कराने की अपील

  • February 21, 2022

    नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) ने रविवार को करदाताओं (Taxpayers) से आयकर रिटर्न (आईटीआर) वेरीफाई (Verify Income Tax Return (ITR)) कराने का आखिरी मौका न चूकने की सलाह दी है। दरअसल आकलन वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर वेरीफाई कराने की अतिम तिथि 28 फरवरी तक है।


    आयकर विभाग ने ट्वीट के जरिए करदाताओं से अपील की है कि निर्धारण वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर सत्यापन की अंतिम तिथि 28 फरवरी का आखिरी मौका न चूकें। क्योंकि, आईटीआर सत्यापित नहीं होने पर आपकी फाइलिंग अधूरी है। करदाता इसके लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://incometax.gov.in पर जाकर #ITR #VerifyNow के जरिये अपने आईटीआर के वेरिफिकेशन को कन्फर्म कर सकते हैं।

    आयकर रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर आईटीआर का सत्यापन करना जरूरी होता है। इसके अलावा करदाता बेंगलुरु स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) कार्यालय में आईटीआर की एक भौतिक प्रति भेजकर सत्यापन कर सकते हैं। यदि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो यह माना जाता है कि रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने पहले ही निर्धारण वर्ष 2020-21 के आईटीआर सत्यापन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2021 को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कारोबारियों का ई-कॉमर्स और जीएसटी पर दो दिवसीय सम्मेलन 23-24 फरवरी को

    Mon Feb 21 , 2022
    नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन (National Merchants Conference) का आयोजन 23-24 फरवरी को नई दिल्ली में होगा। वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनियों (global e-commerce companies) की उल्लंघनकारी नीतियों और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की जटिलता पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved