img-fluid

तीन साल की हुई कुणाल और सोहा की बेटी इनाया खेमू

September 30, 2020
अभिनेता कुणाल खेमू व अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू आज तीन साल की हो गई है। इस खास मौके पर इनाया की मामी यानी करीना कपूर खान ने अपनी भांजी इनाया को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने इंस्टाग्राम पर इनाया की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ बेबो के लाडले तैमूर भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में इनाया और तैमूर दोनों के हाथ में बुक्स है और दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए करीना ने लिखा-‘हमारी खूबसूरत इनाया को जन्मदिन की बधाई।’
सोशल मीडिया पर इनाया और तैमूर की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इनाया की अभिनेत्री मां सोहा अली खान ने भी बेटी के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी इनाया और पति कुणाल खेमू के साथ दिखाई दे रही है और तीनों के हाथ में आइसक्रीम है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोहा ने लिखा-‘आज तीन साल हो गए।’
फैंस इनाया के तीसरे जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। कुणाल और सोहा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ने लम्बे समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2015 में शादी कर ली। शादी के दो साल बाद 29 सितम्बर, 2017 को सोहा ने इनाया को जन्म दिया।

Share:

मप्र में कोरोना से और 39 मौतें, 1877 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,26,043 हुई

Wed Sep 30 , 2020
भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1877 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 26 हजार 043 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरना से अब तक 2281 लोगों की मौत हो चुकी है। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved