पटना । बिहार (Bihar) में राजस्व विभाग (Revenue Department) के एक कर्मचारी (Employee) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) के एक रिश्तेदार पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में एक केस भी दर्ज किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में एक इस मारपीट का एक कथित वीडियो भी दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी को जूते से पीट रहा है। वहां कुछ अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साले ने कैमूर जिले के अंचल कार्यालय चांद के पास एक राजस्व कर्मचारी को जूते से पीटा है।
राजस्व कर्मचारी का क्या है आरोप
चांद के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार ने इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मीडिया से बातचीत में सुजीत कुमार ने बताया, ‘दिनांक 4 तारीख को दोपहर के वक्त लगभग ढाई बजे मैं अपना काम कर रहा था। इसी दौरान तैयब खान के द्वारा मेरे मोबाइल पर फोन किया गया। उन्होंने मुझसे पूछा कि आप कहां हैं? मैंने उन्हें बताया कि मैं कार्यालय में हूं। उन्होंने मुझे बाहर आने के लिए कहा और कहा कि रजिस्टर टू दिखाएं।
उस दिन लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जिला पदाधिकारी सभागार में बैठक कर रहे थे तो मैंने बताया कि वह अंचल अधिकारी के पास जमा है और उनके आने के बाद आप इसे देख लीजिएगा। इसी दौरान तैयब खान और चार-पांच अज्ञात लोगों के द्वारा हमपर हमला कर दिया गया।’ सुजीत कुमार ने कहा कि मुझे जूते-चप्पल से पीटा गया। वो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के रिश्तेदार हैं। सुजीत कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस को आरोपी की तलाश
इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में वादी के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस मामले में आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह चांद थाना क्षेत्र का मामला है। चांद अंचल के कर्मचारी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद यह पूरा मामला संज्ञान में आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved