प्रयागराज। तनाव से दूर रहना चाहते हैं तो लहसुन (Garlic) खाएं। यह सुनने में जरूर अटपटा लग रहा है लेकिन सौ आना सही है। यह तथ्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के हालिया शोध में सामने आया है। डीन साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. बेचन शर्मा के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने लहसुन में एक ऐसे बायो एक्टिव कंपाउंड (जैव सक्रिय यौगिक) को खोज लिया है, जो अवसाद के उपचार में बेहद प्रभावी है और इसके दुष्प्रभाव को भी कम करता है।
प्रो. शर्मा ने बताया कि इस यौगिक का प्रयोग चूहों पर किया गया। प्रयोगशाला में चूहों के भीतर कृत्रिम रूप से अवसाद पैदा किया गया। इसके बाद उनको खोजे गए सबसे प्रभावी यौगिक की डोज दी गई। इसका परिणाम सकारात्मक रहा। चूहों में 60 से 70 प्रतिशत तक अवसाद कम हो गया। उन्होंने बताया कि इसका सिंथेटिक मालीक्यूल नहीं मिल पाया है। ऐसे में प्रयोगशाला में इस मालीक्यूल को तैयार कर दवा बनाई जाए तो यह दवा अवसाद रोकने की दिशा में प्रभावी होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved