• img-fluid

    घुटनों के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा तो डाइट में शमिल करें ये चीजें, मिलेगी राहत

  • September 19, 2024

    घुटनों में दर्द की समस्या आजकल केवल बड़े-बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति में ये समस्या देखने को मिल रही है । ऐसा कभी-कभी कैल्शियम की कमी के कारण भी होता है। वैसे तो दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो दूध पीना पसंद नहीं करते हैं। जिसके कारण उम्र बढ़ते ही घुटनों में दर्द (knee pain) समेत कई बीमारियां लग जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी दूध पीना पसंद नहीं करते है तो ऐसे में कैल्शियम की ऐसी कुछ अन्य चीजें है जिनको आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते है जिससे आपके शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होगी और आपको घटुनों के दर्द जैसी समस्या से जूझना नहीं प़ड़ेगा। चलिए जानते हैं।

    घुटनों का दर्द दूर करने के लिए इन चीजों का करें सेवन
    सफेद तिल (White Sesame)
    सफेद तिल के लड्डू स्वाद तो बहुत अच्छा होता है लेकिन क्या आपको पता है कि सफेद तिल से बनें लड्डू अगर आप रोजाना खाते हैं तो आपको घुटनों के दर्द में आराम मिल सकता है।इसके लिये आपको रोजाना 2 लड्डू का खाने होंगे।

    संतरा (Orange)
    संतरे में विटामिन सी (vitamin C) भरपूर मात्रा में पाई जाती है। इसके अलावा संतरें में विटामिन सी ही नहीं बल्कि कैल्शियम की मात्रा भी काफी होती है इसलिए अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान है और अपके शरीर में कैल्शियम की कमी है तो अपनी डाइट में संतरा शामिल कर सकते हैं।



    ओटमील (Oatmeal)
    ओटमील (oatmeal) में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा नहीं होती है लेकिन फिर भी इसका सेवन करने से आपके शरीर की कैल्शियम की कमी दूर होगी।

    बादाम का दूध (Badam Milk)
    अगर आप दूध नहीं पीते हैं और आपके शरीर में कैल्शियम की कमी है तो ऐसे में आप बादाम का दूध पी सकते हैं। क्योंकि इसमें कैल्शियम (calcium) के अलावा विटामिन ई, प्रोटीन, और फाइबर होता है जो आपके शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता हैं।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

    Share:

    अल्जाइमर के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें अनदेखा, वरना सेहत के लिए पड़ सकता है भारी

    Thu Sep 19 , 2024
    अल्जाइमर रोग एक मानसिक विकार है, जिसके कारण मरीज की याद्दाश्त कमजोर हो जाती है और उसका असर दिमाग के कार्यों पर पड़ता है। आमतौर पर यह मध्यम उम्र या वृद्धावस्था में दिमाग के ऊतकों को नुकसान पहुंचने के कारण होता है। यह डिमेंशिया का सबसे आम प्रकार है, जिसका असर व्यक्ति की याद्दाश्त, सोचने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved