• img-fluid

    किसानों की मौत का आंकड़ा नहीं तो मुआवजा देने का सवाल ही नहीं – कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

  • December 01, 2021


    नईदिल्ली । किसान आंदोलन (Farmers movement) के दौरान 700 किसानों की मौत (Death of 700 Farmers) पर मुआवजा देने के सवाल पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Agriculture Minister Narendra Tomar) ने कहा है कि कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के पास किसानों की मौत का आंकड़ा नहीं (No death toll of farmers) है। ऐसे में किसान परिवारों को मुआवजा देने (Giving compensation) का सवाल ही नहीं (No question) बनता ।


    दरअसल लोकसभा में सरकार से सवाल किया गया था कि जिन किसानों की मौत हुई है, उनके परिजनों को मुआवजा देने के लिए सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है या नहीं। इस सवाल पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बुधवार को एक लिखित उत्तर में संसद को बताया कि सरकार के पास किसानों की मौतों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उन्हें मुआवजा दिए जाने या फिर इस संबंध में कोई सवाल ही नहीं उठता है। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से मांग की जा रही है कि किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को केंद्र सरकार वित्तीय सहायता दे। ऐसे में इससे जुड़ा सवाल बुधवार को लोकसभा में विपक्ष की तरफ से किया गया था।

    बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसान संगठन पिछले एक साल आंदोलन कर रहे हैं। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब किसान मोर्चे का कहना है कि आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले सभी किसानों के परिवारों को मुआवजा मिले। इसके साथ ही एमएसपी पर गारंटी कानून बने और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से बर्खास्त किया जाये।

    राकेश टिकैत ने कहा, “50-55 हज़ार मुकदमें जो आंदोलन के दौरान दर्ज़ हुए हैं वे वापस लिए जाएं, MSP गारंटी क़ानून बनें, जिन किसानों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा मिले, जो ट्रैक्टर बंद हैं उन्हें ट्रैक्टर दिए जाएं। अब ये हमारे मुख्य मुद्दे हैं। सरकार को बातचीत करनी चाहिए। हमारा आंदोलन अभी खत्म नहीं हो रहा है।”
    सूत्रों के अनुसार सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) को लेकर बातचीत करने के लिए किसान मोर्चा से केंद्र ने 5 नेताओं के नाम मांगे हैं। जो सरकार के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे।

    Share:

    पुलिस देख वाहन सहित गिरे शराब तस्कर

    Wed Dec 1 , 2021
    दोनों आरोपियों से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेरीताल पंजाब बैंक कालोनी दुर्गा मंदिर के पास दबिश दी। जहां पुलिस को देखकर एक्टिवा सवार शराब तस्कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved