श्रीनगर । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कहा कि अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता (If Abdullah family had implemented Pakistan’s Agenda) तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता (Kashmir would not have been a Part of India) । महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “…मुझे लगता है कि भाजपा को शेख खानदान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उमर (अब्दुल्ला) ने यहां उनके एजेंडे को लागू किया ।
जहां तक महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती परिवार और पीडीपी का सवाल है तो प्रधानमंत्री मोदी को याद होगा कि सरकार बनाने के लिए वे 2-3 महीने तक हमारे दरवाजे पर थे। उन्होंने कहा कि हम जो भी शर्तें रखेंगे, वे हमारे साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और हमने शर्तें रखीं जैसे कि 370 से छेड़छाड़ न करना, पाकिस्तान से बात करना, हुर्रियत से बात करना…”
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता, तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, बल्कि यह पाकिस्तान का हिस्सा होता या आजाद होता।
आपको बता दे कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और एनसी का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है यानी कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है… हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved