सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli district of Madhya Pradesh) में बच्चों और पति को छोड़कर कर दूसरे के साथ गृहस्थी बसा चुकी पत्नी को उसके पहले पति ने मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात देवसर तहसील के गांव जियावन डांड (Village Jiawan Dand of Devsar Tehsil) की है जहा निवासी देववती साहू (Resident Devvati Sahu) पति रामसुरेश साहू को उसके पूर्व पति आरोपी शिवप्रसाद साहू (Shivprasad Sahu) ने कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक देववती साहू दूसरे पति के घर की छत पर थी। तभी मौका देख कर पहला पति शिव प्रसाद छत पर चढ़ गया। इसके बाद वह महिला से बहस करने लगा। बहस के बीच में ही साथ में लाई कुल्हाड़ी से शिव प्रसाद ने देववती की गर्दन में मार दी, जिससे उसका सिर कट गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया।
जियावन थाना पुलिस (Jiyawan Thana Police) के मुताबिक घटना की जानकारी लगते ही एएसपी अनिल सोनकर (ASP Anil Sonkar), थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी (SHO Kapoor Tripathi) मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। बताया गया है कि पिछले चार साल से जियावन डांड निवासी रामसुरेश साहू के साथ मृत महिला देववती रह रही थी। देववती ने पूर्व पति जियावन डोंगा निवासी शिव प्रसाद साहू पिता जयकरण साहू को छोड़ दिया था।
शिव प्रसाद और देववती के चार बच्चे भी है और तो और दूसरे पति के 2 बच्चे हैं। आरोपी पति को जियावन पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार भी कर लिया। उससे हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved