मुंबई। महाराष्ट्र (MH) के साथ-साथ देश की सियासत में इस वक्त जबरदस्त उबाल आ चुका है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और शिवसेना (Shinde faction) के बीच का टकराव अब और तेज हो गया है। विवाद तब भड़का जब कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) पर निशाना साधा। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हबीटैट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। लेकिन इस पर झुकने के बजाय, कामरा ने एक नए वीडियो के जरिए जवाब दिया, जिसमें वो गाना ‘हम होंगे कंगाल’ गाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
कामरा ने नए वीडियो से किया वार
इस ताजा वीडियो में कामरा ने अपने अंदाज में शिवसेना (शिंदे गुट) पर तंज कसा है। वीडियो में उन्हें गाते हुए सुना जा सकता है, “हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश…” इस दौरान बैकग्राउंड में शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ की फुटेज दिखाई गई। वीडियो में कामरा ने नाथूराम गोडसे और आसाराम बापू का भी जिक्र किया।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved