खंडवा। ‘‘आप सब म्हारा ऊपर विश्वास रांखो हंऊ छै। तुम्हारा साथ, उन बखत तुम्हारों मामों टंट्या मामों थों, न अभी हंऊ तुम्हारों मामों शिवराज मामों छें। कई बात कि चिंता मत करजो। ई यात्रा क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा (Revolutionary Jannayak Tantya Mama) की गौरव यात्रा छे। ऊ निर्माण निमाड़ का गौरव आय। ऊ मध्य प्रदेश का गौरव आय। ऊ पूरा देश का गौरव आय‘‘। यह बात शनिवार को क्रांतिसूर्य वीर जननायक टंट्या भील की गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर बड़ोदा अहिर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने निमाड़ी में कही।
बता दें कि जननायक क्रांतिसूर्य वीर टंट्या भील के शहीदी दिवस को प्रदेश सरकार द्वारा गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि टंट्या मामा पूरे देश के लिए वंदनीय एवं पूज्यनीय है। उन्होंने क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा का यशगान करते हुए कहा कि टंट्या मामा ने शोषण एवं अन्याय के खिलाफ कार्य किया।
उन्होंने अंग्रेजों से धन एवं अनाज को लूटकर भूखे एवं जरूरतमंदों के बीच में बांटा। इस क्रांतिवीर को हमारा नमन है। मंच पर आसीन टंट्या मामा के वंशज श्रीमति सोनीबाई जयसिंग, वासुदेव सिरसाटे एवं हेमराज सिरसाटे को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की, कि पातालपानी को नवतीर्थ के रूप में विकसित कर वहां टंट्या मामा की विशाल प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पातालपानी रेल्वे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेल्वे स्टेशन रखने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। इंदौर स्थित भंवरकुंआ चौराहा का नाम टंट्या मामा चौराहा होगा तथा आईएसबीटी इंदौर बस स्टैण्ड का नाम भी टंट्या भील बस स्टैण्ड होगा।
मध्य प्रदेश की धरती पर सभी पात्र परिवार को जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है उन्हें आवास बनाने के लिए प्लॉट दिया जायेगा। पहले प्लॉट और उसके बाद आवास बनाने के लिए सहायता की जायेगी। जिससे कि वे अपने पक्के आवास में रह सकें। शीघ्र ही 1 लाख सरकारी नौकरियां एवं बैकलॉग के रिक्त पदों को भरा जायेगा। आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रहे समूहों को सरकार सस्ते ऋण उपलब्ध करायेगी। टोंटी वाले नल से हर घर पानी पहुंचाया जायेगा। आदिवासी वर्ग के जीवन स्तर को सुधार करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। शोषण तथा अन्याय के विरूद्ध अभियान चलाकर गरीबों की जिदंगी बदलना मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य है।
’पवित्र माटी का कलश लिये गौरव यात्रा गांव-गांव जायेगी’….
जननायक टंट्या मामा की जन्म स्थली बड़ोदा अहिर से पवित्र माटी का कलश लिये गौरव यात्रा गांव-गांव जायेगी। जहां कलशों पर फूलों की वर्षा होगी और टंट्या मामा के वंशजों का स्वागत और सम्मानकिया जायेगा। मुख्यमंत्री से सभी से आव्हान किया है कि 4 दिसम्बर को पातालपानी में गौरव यात्रा के समापन अवसर पर आप सभी पातालपानी आईये एवं क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कीजिए। इस अवसर पर वनमंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह, लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और बी.डी.शर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, इंदौर संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने रोपा आंवला का पौधा’…
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील की जन्म स्थली बड़ोदा अहिर जिला खण्डवा से आज पवित्र माटी कलश लिए गौरव यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्म स्थल बड़ोदा अहिर जननायक टंट्या मामा के स्मारक पर पहुँचकर माटी पूजन किया एवं पवित्र माटी को कलश में रखकर गौरव यात्रा में सुसज्जित किया। मुख्यमंत्री ने टंट्या मामा के स्मारक पर पूजन किया एवं उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उन्हें नमन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved