नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei ने नोवा सीरीज के तहत Huawei Nova Y9a को पॉपअप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova Y9a में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Huawei Nova Y9a की कीमत
Huawei Nova Y9a के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 (दक्षिण अफ्रीकी रेंड) यानी करीब 31,300 रुपये है। फोन एक ही वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी बिक्री मिडनाइट ब्लैक, सकूरा पिंक और स्पेस सिल्वर कलर में हो रही है। भारतीय बाजार में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन फीचर्स
Huawei Nova Y9a में एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 10.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.63 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की डिजाइन नॉचलेस है। Huawei Nova Y9a में मीडियाटेक Helio G80 प्रोसेसर के साथ माली Mali-G52 MC2 GPU, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
Huawei Nova Y9a का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Huawei Nova Y9a में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक मैक्रो और डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया है।
Huawei Nova Y9a की बैटरी
हुवावे के इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/AGPS और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 4300mAh की बैटरी है जिसके साथ 40W की चार्जिंग का सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved