img-fluid

अस्पताल की लिफ्ट का काम धीमा

July 09, 2022

  • मरीजों को ऊपरी तल पर जाने के लिए अभी भी सीढिय़ों का सहारा लेना पड़ रहा

उज्जैन। जिला अस्पताल में सालों से बंद पड़ी लिफ्ट के स्थान पर नई लिफ्ट लगाए जाने का काम करीब एक माह पहले शुरू हुआ था। काम की धीमी रफ्तार के कारण अभी यह शुरुआती चरणों में ही पहुंच पाया है। लिफ्ट शुरू नहीं होने के कारण जिला अस्पताल में प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को अभी भी सीढिय़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में सालों पुरानी लिफ्ट पिछले ढाई साल से खराब होकर पूरी तरह बंद हो गई थी। अस्पताल प्रशासन ने इसे सुधरवाने के प्रयास भी किए थे लेकिन हर बार खर्च अधिक होने के कारण दो साल से इसकी मरम्मत करना भी बंद कर दिया था। लिफ्ट बंद हो जाने के कारण जिला अस्पताल के प्रथम तल पर स्थापित हड्डी वार्ड के मरीजों को इन दो सालों में बेहद कष्ट उठाने पड़े। मरीज को परिजन स्ट्रेचर पर रखकर सीढिय़ों के जरिये वार्डों तक पहुँचाते रहे। कई बार इससे मरीजों को परेशानी भी हुई। इधर 6 माह पहले जिला अस्पताल में राज्य शासन ने प्रदेश के चौबीस जिलों में नई लिफ्ट अस्पतालों में लगाए जाने के प्रस्ताव के तहत उज्जैन जिला अस्पताल में भी लिफ्ट लगाने के कार्य को मंजूरी दी थी। परंतु जिला अस्पताल प्रबंधन की लेटलतीफी के चलते 6 माह तक इसकी कार्य योजना को अंतिम रूप ही नहीं दिया जा सका था। पिछले महीने से यहाँ पुरानी लिफ्ट के स्थान पर नई लिफ्ट को लगाने का काम शुरू हुआ था। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस कार्य के तहत अभी तक कार्य स्थल पर प्रथम चरण के काम ही पूरे हुए हैं। लिफ्ट लगाने के लिए प्रारंभिक ढाँचा तैयार हो चुका है और अब आगे का तकनीकी काम किया जा रहा है।



अधिक शराब पीने से अधेड़ की मौत
उज्जैन। पंवासा में रहने वाले एक व्यक्ति ने कल अधिक शराब का सेवन कर लिया जिसकेे बाद उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि बंशीलाल पिता बापू लाल निवासी पंवासा मिस्त्री का काम करता था और शराब पीने का आदी था। कल रात उसने जमकर शराब पी और इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई जिस पर उसे अस्पताल लेकर आए। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Share:

नकली सोने का हार बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Sat Jul 9 , 2022
जबलपुर। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि जितेश सोहाने उम्र 43 वर्ष निवासी कमानिया गेट सराफा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सराफा मार्केट में न्यू सोहाने आभूषण के नाम से सोने चांदी की दुकान चलाता है। शाम लगभग 7 बजे दुकान पर था तभी एक महिला एवं एक पुरूष उसकी दुकान पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved