• img-fluid

    इंदौर जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों का होगा हेल्थ चेकअप

  • April 18, 2023

    इंदौर। हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान (Health of Indore Campaign) के तहत इंदौर जिले (Indore District) के सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूल और कॉलेजों (Private-Government Schools and Colleges) के शिक्षकों का हेल्थ चेकअप (health checkup) किया जाएगा। इसके लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। हेल्थ चेकअप का यह कार्य शिक्षक दिवस 5 सितंबर के पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। अभियान के तहत इंदौर जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

    साथ ही जिले में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिए वेलनेस सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। जिले के स्कूल और कॉलेजों में मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए भी गतिविधियां होंगी। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में अभियान के संबंध में सम्पन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर सहित अन्य अधिकारी और शासकीय, अशासकीय कॉलेजों और स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में अभियान के अन्तर्गत स्कूल और कॉलेजों में लगाए जाने वाले हेल्थ कैम्प के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में सभी से आग्रह किया गया कि वे इस अभियान को सफल बनाएं।

    बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपना हेल्थ चेकअप जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान प्रारंभ किया गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक जागरूक होंगे तो विद्यार्थी जागरूक होंगे। विद्यार्थी जागरूक होंगे तो उनके पालकगण भी जागरूक बनेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हेल्थ चेकअप का कार्य 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा।


    उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है। अगर शुरूआती दौर में ही बीमारी का पता चल जाता है तो उसका समय पर और बेहतर ईलाज संभव रहता है। अगर हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो बीमारी की आशंका बहुत ही कम हो जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे जीवनशैली और खानपान की आदतों में सुधार लाएं। मिलेट्स एवं हेल्दी फूड्स का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि हेल्थ चेकअप होने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिए वेलनेस सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

    बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य से जुड़े इस अभियान को सफल बनाएं। जान है तो जहान है। अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो समाज भी स्वस्थ रहेगा और हर कार्य बेहतर तरीके से होंगे। हर नागरिक को बीमारी के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अगर समस्या है तो उसका समाधान भी है। शहर में जीवन शैली एवं खानपान को स्वास्थ्य के अनुरूप रखने की बेहद आवश्यकता है।

    उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरूआत से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना होगा। इस कार्य में शिक्षक अपना अहम योगदान दे सकते हैं। विद्यार्थी शिक्षकों की बातों और आदतों का अनुशरण करते हैं। बच्चे वही सीखते हैं जो शिक्षक सिखाते हैं। उन्होंने स्कूलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने स्कूलों में बच्चों का डेटाबेस अनिवार्य रूप से शीघ्र तैयार कर लें। जाति प्रमाण पत्र बनाने का अभियान भी स्कूलों में चलाएं। साथ ही बच्चों को सैन्य गतिविधियों की जानकारी देने के लिए इन्फेंट्री म्यूजियम महू का भ्रमण अवश्य करवाएं। बैठक में बताया गया कि हेल्थ चेकअप के अन्तर्गत नाममात्र के शुल्क पर 8 तरह की जांच भी करवाई जाएगी। जांच का यह कार्य सेंट्रल लैब के माध्यम से करवाया जाएगा। हेल्थ चेकअप के पश्चात सभी को हेल्थ कार्ड भी दिए जाएंगे।

    Share:

    चीन के अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की मौत

    Tue Apr 18 , 2023
    बीजिंग: चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में एक अस्पताल में आग लगने की घटना हुई है. जानकारी मिली है कि इसमें 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 71 लोगों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर (transfer to another hospital) किया गया. अस्पताल में दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आग लगी और 1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved