img-fluid

‘अवतार’ की शूटिंग को लेकर गुलशन ने किया बड़ा खुलासा, राजेश खन्ना टीना मुनीम को डेट कर रहे थे…

  • March 18, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड के बैड मैन कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover)  ने इंडस्ट्री में विलेन के तौर पर अपनी जगह बनाई है। गुलशन (Gulshan Grover) ने भले ही पर्दे पर खतरनाक विलेन (Dangerous Villain) का किरदार निभाया है, लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने हर किसी का दिल जीता है। हाल ही में गुलशन ने बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें 1983 में 8 करोड़ कमाने वाली की हिट फिल्म अवतार में राजेश खन्ना और शबाना आजमी के साथ अहम भूमिका मिली। यही नहीं गुलशन ग्रोवर ने ये भी खुलासा किया है कि राजेश खन्ना उन दिनों टीना मुनीम को डेट कर रहे थे, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थे।

    मेरे पास खाने के लिए पैसे भी कम थे
    गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में एक खास बातचीत में, कई दिलचस्प किस्से साझा किए। गुलशन ने उन्हें अवतार फिल्म मिलने के दिलचस्प किस्से के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मुझे यह फिल्म बहुत ही दिलचस्प परिस्थितियों में मिली थी। लेखक-निर्देशक विनय शुक्ला मेरे अच्छे दोस्त हैं, अनिल कपूर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर और कई अन्य लोग भी मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैंने हम पांच की थी। इसके बाद में काम की तलाश कर रहा था। कभी-कभी, मैं खाने के समय विनय के घर चला जाता था, क्योंकि मुझे अपने घर का खाना बहुत याद आ रहा था । मेरे पास पैसे भी कम पड़ रहे थे।’

    शबाना की नजर मेरे फटे मोजों पर पड़ी
    मैं खाने के समय विनय के घर पहुंचा और उनसे कुछ भूमिकाओं के बारे में बातचीत की। उनके घर का नियम था कि आपको अंदर जाने से पहले अपने जूते बाहर ही उतारने होंगे। जब मैं उनके घर पहुंचा, तो शबाना जी पहले से ही वहां मौजूद थीं। उन्होंने मेरे मोजों को देखा और पूछा, ‘तुम फटे मोजों का क्या कर रहे हो?’ मेरे मोजों में कई छेद थे। मैंने उनसे कहा, ‘मेरी यही हालत है। मेरे पास कोई काम नहीं है।’



    काम दिलाने में शबाना ने की मदद
    इसके बाद गुलशन ने आगे बताया, ‘कैसे शबाना ने मेरी हालत देखकर मेरी मदद के लिए आगे आईं। उन्होंने मेरे से पूछा कि क्या मेरे पास कुछ अच्छी तस्वीरें हैं। मेरे पास कोई नहीं थी, लेकिन मैंने झूठ बोला कि मेरे पास हैं। उन्होंने मुझे अगले दिन सुबह 11 बजे अपने घर पर मिलने के लिए कहा। मैंने वहां से माफी मांगी और दिग्गज फोटोग्राफर नाथ गुप्ता के पास गया। वह मेरे दोस्त थे। मैंने उन्हें तस्वीरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘कल सुबह 5:30 बजे आओ। मैं तुम्हारी तस्वीरें लूंगा।’ इसलिए, मैं अगली सुबह वहां गया, अपनी तस्वीरें खिंचवाईं और डेवलप करवाईं और दिए गए समय पर शबाना जी के घर पहुंच गया। उन्होंने उन तस्वीरों के साथ-साथ कुछ अन्य लड़कों की तस्वीरें मोहन कुमार जी को दीं, जो राजेश खन्ना और शबाना जी के बेटे के रोल के लिए कलाकार ढूंढ़ रहे थे।’

    शबाना ने डायरेक्टर से मेरे काम को लेकर की बात
    गुलशन ने बताया, ‘कई अच्छे दिखने वाले लड़के थे, क्योंकि हीरो-हीरोइन के बेटे के बारे में यह धारणा थी कि वह अच्छा दिखने वाला होगा। मोहन कुमार ने मेरी तस्वीर ली और शबाना जी से मेरे बारे में पूछा। उन्होंने उनसे कहा कि वह एक मेहनती लड़का है। इस तरह मुझे ‘अवतार’ मिल गई।’

    राजेश और टीना मुनीम की चल रही थी डेटिंग
    गुलशन ने इसी कड़ी में आगे बताया ‘कैसे शबाना आजमी ने सेट पर एक गुरु की तरह उनका मार्गदर्शन करती थी शबाना जी सेट पर मेरे लिए एक गुरु की तरह थीं। मैं राजेश खन्ना जी से थोड़ा सावधान था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वह मेरे साथ बहुत अच्छे थे, क्योंकि मैं संजय दत्त का दोस्त था और टीना मुनीम ने उस समय राजेश खन्ना को डेट करना शुरू कर दिया था।’

    Share:

    श्री सांवलिया सेठ का खुला खजाना, दो चरणों की गिनती में अब तक मिले 12 करोड़ 52 लाख

    Tue Mar 18 , 2025
    जयपुर । श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Shri Sanwaliya Seth Temple) के भंडार में आई दान राशि (Donation amount) की गिनती होली के अवसर पर 14 मार्च से शुरू की गई थी। इस गिनती के दो चरण पूरे हो चुके हैं और अब तक 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की गणना पूरी की जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved