राजकोट/अहमदाबाद । राज्य में कोरोना से कई भाजपा और कांग्रेस नेता प्रभावित हुए हैं। आज राजकोट से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें चेन्नई स्थानांतरित किया गया। भारद्वाज को आज राजकोट से एयर एम्बुलेंस से चेन्नई पहुंचाया गया।
राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज पिछले डेढ़ महीने से कोरोना से संक्रमित हैं। उनका लगातार इलाज चल रहा है। भारद्वाज की तबीयत बिगड़ने पर आज चार्टर प्लेन से चेन्नई पहुंचाया गया। यहां भारद्वाज का इलाज चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में फेफड़े के विशेषज्ञ डॉ. बालाकृष्णन करेंगे। भारद्वाज के साथ डॉ. ओझा अभयभाई के बेटे अंश और उनके भाई सहित तीन डॉक्टर भी उनके साथ चेन्नई गये हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि सांसद भारद्वाज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 31 अगस्त से यहां सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत बिगड़ने पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अहमदाबाद से राजकोट तीन डॉक्टरों की एक टीम भेजी थी। बाद में सूरत से भी डॉक्टरों की एक टीम भेजी थी। लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई फायदा नहीं दिखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved