img-fluid

Google ने प्‍ले स्‍टोर से हटाए ये खतरनाक एप, आपके फोन में भी हैं इंस्टॉल तो तुरंत कर दें डिलीट

October 23, 2022

नई दिल्ली। गूगल (Google) ने Play Store से 16 ऐप्स को रिमूव किया है. इन ऐप्स को बैटरी ड्रेन की वजह से हटाया गया है. ये ऐप जिन यूजर्स के फोन्स में मौजूद थे, उनके डिवाइसेस की बैटरी (Device battery) तेजी से खत्म हो रही थी. सिर्फ ज्यादा बैटरी ही नहीं बल्कि ये ऐप्स चुपके से यूजर का मोबाइल डेटा (mobile data) भी यूज कर रहे थे. इन ऐप्स को McAfee ने डिटेक्ट किया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो McAfee की रिपोर्ट के बाद इन ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है. रिमूव होने से पहले ये ऐप्स यूटिलिटी कैटेगरी का हिस्सा थे. ये ऐप्स फ्लैश लाइट्स, कैमरा, क्यूआर रीडिंग और मेजरमेंट कन्वर्जन जैसे कई फीचर्स ऑफर करते थे. आइए जानते हैं गूगल ने किन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव किया है.


McAfee लिस्ट में शामिल हैं ये ऐप्स
Joycode, Currency Converter, High-Speed Camera, Smart Task Manager, Flashlight+, K-Dictionary, Quick Note, EzDica, Instagram Profile Downloader, Ez Notes

फर्जी तरीके ये यूज करते हैं डेटा और बैटरी
किसी यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल होने पर ये ऐप्स एडिशनल कोड्स को डाउनलोड करते हैं, जिसकी मदद से ये फ्रॉड कर सकते हैं. इन्फेक्टेड डिवाइसेस को ये ऐप्स नोटिफिकेशन्स भेजते हैं, जिससे बैकग्राउंड में वेब पेज ओपन हो जाते हैं.

यूजर्स की जानकारी के बिना उनके फोन में लिंक क्लिक होते हैं और ऐड्स प्ले होते रहते हैं. इसकी वजह से यूजर्स का डेटा और फोन की बैटरी दोनों खर्च होते हैं. सिक्योरिटी फर्म की मानें तो इनमें से कुछ ऐप्स com.liveposting नाम के ऐडवेयर कोड्स के साथ आते हैं.

ये कोड एक एजेंट की तरह काम करता है, जो हिडन ऐडवेयर सर्विस रन कराता है. वहीं कुछ ऐप्स में com.click.cas में एडिशन लाइब्रेरी मौजूद है, जो ऑटोमेटिक क्लिक फंक्शन पर काम करता है. अगर आपके फोन में भी ऊपर दी गई लिस्ट में कोई ऐप है, तो आपको तुरंत ही ऐप को डिलीट कर देना चाहिए.

Share:

दिवाली से पहले मोहाली में जला दुनिया का सबसे बड़ा दीपक, बना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Sun Oct 23 , 2022
मोहाली। पंजाब के मोहाली (Mohali) में दीपावली (Diwali) से पहले दुनिया का सबसे बड़ा दीया (World’s Largest Diya) जला कर रिकार्ड बनाया गया। बताया जारहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा दीया जलाना (light a big lamp) और उसमें तेल भरना किसी एक के बस की तो बात थी नहीं। एकता और शांति के संदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved