• img-fluid

    सेहतमंद रहने के लिए अच्‍छी नींद जरूरी, आजमाएं ये टिप्‍स

  • October 20, 2024


    अच्छी नींद (Good sleep) स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी है। खुद को सेहतमंद (Healthy) रखने और दिन भर सक्रिय (Active), फ्रेश महसूस करने के लिए बेहतर तरीका यही है कि रात में अच्छी नींद आए। अक्‍सर जब लोग पूरी नींद नहीं ले पाते, तो उन्हें कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं Physical And Mental Problems) का सामना करना पड़ता है। तो वहीं कुछ लोग तनाव, चिंता की स्थिति में नहीं सो पाते। ऐसे में कुछ लोग नींद की गोलियों का विकल्‍प चुनते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ बेहद आसान उपाय अपनाकर आपको अच्‍छी नींद आ सकती है।

    नींद का एक समय बनाएं। हर दिन तय समय पर सोने और जागते रहने से दिन में उनींदापन और चिड़चिड़ापन (irritability) नहीं होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। एक वयस्क को 7-8 घंटे की नींद की जरूरत होती है। शुरुआत में आपको इसमें दिक्‍कत हो सकती है, मगर एक ही समय पर सोने और जागने से आपके शरीर को इसकी आदत हो जाएगी। बेहतर नींद के लिए सोने से पहले गर्म पानी से स्‍नान कर सकते हैं। कोई पसंदीदा किताब पढ़ सकते हैं। ये अच्‍छी नींद लाने में मदद कर सकते हैं। वहीं सोने से पहले टीवी, मोबाइल फोन देखना, वीडियो गेम खेलने जैसी मानसिक (Mental) रूप से थका देने वाली गतिविधियों से बचना चाहिए।

    मद्धम रोशनी, शांत वातवरण और कमरे में फैली हल्‍की खुश्‍बू नींद को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। अंधेरा मस्तिष्क को बताता है कि यह सोने का समय है। वहीं सुगंधित मोमबत्तियां माहौल को बेहतर बनाती हैं। इससे अच्‍छी नींद आती है।

    यह जरूर देखें कि आपका गद्दा आरामदायक और अच्छी नींद लाने में सहायक हो। एक अच्छी गुणवत्ता वाले गद्दे को चुनें। वहीं गर्दन को आराम देने वाला ऐसा तकिया जो आराम दे, होने चाहिए। वहीं एक इलेक्ट्रिक बॉडी मसाज बेड आपके पूरे शरीर को आराम दे सकता है।



    आपके बेडरूम (bedroom) का तापमान संतुलित होना चाहिए। यानी यह बहुत गर्म या बहुत ठंडा न हो। यह नींद को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। एम रेडिफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञ रात में बेडरूम का तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रखने का सुझाव देते हैं।

    खर्राटे एक सामान्य स्थिति है, जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। हालांकि यह पुरुषों और अधिक वजन वाले लोगों में अधिक होता है। खर्राटे (Snoring) आमतौर पर बहुत गंभीर नहीं होते हैं, लेकिन आदतन खर्राटे खुद और उनके आस पास के अन्य लोगों की नींद को खराब जरूर करते हैं। ऐसे में इसका बेहतर उपचार जरूरी है। इसके लिए जीवन शैली में बदलाव आदि इसे रोकने में मददगार हो सकते हैं।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    खुलासा-रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच नहीं है सबकुछ ठीक?

    Sun Oct 20 , 2024
    मुंबई। स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में तोषू का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, गौरव ने ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद मीडिया को इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू में उन्होंने सामने आ रहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना (Rupali Ganguly and Gaurav Khanna) के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved