img-fluid

अच्छी शिक्षा व संस्कार हमें सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं-अनंत शर्मा

November 22, 2024

महिदपुर। अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार हमें सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं, छात्र जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कठोर परिश्रम हमें हर क्षेत्र में सफलता प्रदान करती है। उक्त उद्गार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगोटी में दीपावली मिलन व सद्भावना समारोह में शाला प्रबंधन समिति सदस्य अनंत शर्मा ने व्यक्त किए।


वरिष्ठ शिक्षक मनोहर सिंह पिंडोरिया, रजनीश तिवारी, दिनेश वर्मा, रूपा चूड़ासमा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर हाल ही में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक बगदीराम परमार का शिक्षक परिवार की ओर से सम्मान किया गया। अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम वर्मा ने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य गंगाराम बमनावत ने करते हुए संस्था में नये पाठ्यक्रमों व छात्र-छात्राओं द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षक किरण धारू, देवेन्द्र चौहान, गोकुल चौहान, मधु चौहान, नूरी रंगरेज, रवि मालवीय, ईश्वर पंवार, महेश डाबी, होकमसिंह बोड़ाना, आलोक ढुंडाले, विनोद रांगोटा, परवीन बी, ममता सांखला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। संचालन भगवान सिंह गुजराती व आभार डॉ. फरदीन सैयद ने व्यक्त किया।

Share:

MP: वन विभाग की NOC न मिलने की वजह से अटक गए जनमन योजना के 400 विद्युतीकरण कार्य

Fri Nov 22 , 2024
अनूपपुर। अनूपपुर (Anuppur) जिले में प्रधानमंत्री जन मन योजना (Janman Yojana) के तहत बैगा हितग्राहियों के आवास में विद्युतीकरण (Electrification) की योजना वन विभाग (Forest Department) की अनापत्ति न मिलने के कारण बीते छह महीने से लंबित पड़ी हुई है। शासन ने बैग हितग्राहियों के आवास में विद्युतीकरण के लिए यह योजना बनाई थी, जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved