• img-fluid

    हत्या के एक मामले में गोल्डी बराड़ की तलाश है रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को

  • May 02, 2023


    चंडीगढ़ । रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (Royal Canadian Mounted Police) को हत्या के एक मामले में (In A Murder Case) गोल्डी बराड़ की तलाश है (Goldie Brar is Wanted) । ‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम’ की सोमवार को जारी अद्यतन सूची में उसका नाम शामिल किया गया है। प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य पंजाब मूल के सतिंदरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़ को कनाडा के 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में शामिल किया गया है।

    टोरंटो के योंग-डंडास स्क्वायर में बराड़ सहित सभी 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों का आदमकद कटआउट लगाया गया है। इनके सिर पर घोषित इनाम की कुल राशि 7,50,000 डॉलर से अधिक है। कई के लिए 50,000 डॉलर से 1,00,000 डॉलर तक के इनाम की घोषणा की गई है। हालांकि गोल्डी बराड़ को इनामी अपराधी नहीं घोषित किया गया है। सूची में वह 15वें स्थान पर है। वह छात्र वीजा पर 2017 में कनाडा पहुंचा था। उसने कथित तौर पर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और तब से फरार चल रहा था। वह पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है।

    इंटरपोल के अनुसार, 29 वर्षीय गोल्डी बराड़ हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की आपूर्ति का आरोपी है। उसके खिलाफ पहले ही एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है, जो एक भगोड़े की गिरफ्तारी की अनुमति देता है। पंजाब पुलिस ने पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया है।

    मनसा कोर्ट में पिछले साल 26 अगस्त को दायर 1,850 पन्नों के पुलिस आरोपपत्र में बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का नाम है। इसमें कहा गया है कि मूसेवाला की हत्या युवा अकाली नेता मिद्दुखेरा की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी। चार्जशीट में नामजद अन्य लोगों में जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, संदीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, मनप्रीत मनु और जगरूप रूपा शामिल हैं।

    एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) मूसेवाला की हत्या की जांच कर रहा है। बान ने कहा है कि मुख्य साजिशकर्ता बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि मिद्दुखेरा की हत्या का बदला लेने के लिए अगस्त 2021 में योजना बनाई गई थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिसंबर 2022 में दावा किया कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसे भारत लाया जाएगा। बाद में गोल्डी बराड़ का एक कथित वीडियो सामने आया जिसमें उसने दावा किया कि न तो वह पकड़ा गया है और न ही वह अमेरिका में है।

    Share:

    फेसबुक पर पोस्ट कर गोल्डी बराड़ ने ली टिल्लू की हत्या की जिम्मेदारी

    Tue May 2 , 2023
    नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Delhi’s Tihar Jail) में हुए गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) की हत्या हुई है। जबकि एक घायल है। टिल्लू की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि जेल में गैंगस्टर टिल्लू पर जानलेवा हमला हुआ। तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved