नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी गुरुवार को सोना जहां सस्ता हुआ है, वहीं चांदी ने बड़ी छलांग लगाई है। बुधवार के मुकाबले आज भी 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 201 रुपये गिरकर 46637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 953 रुपये महंगी होकर 70179 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved