img-fluid

16 अखाड़ों की बालिकाएं आज शौर्य यात्रा में दिखाएंगी शस्त्र प्रदर्शन

November 28, 2024

  • सेवा मेले के पहले दशहरा मैदान से लालबाग तक निकलेगा जुलूस

इंदौर (Indore)। इंदौर में आज हजारों बालिकाएं एकसाथ हाथों में शस्त्र लेकर निकलेंगी। दशहरा मैदान से लालबाग तक आयोजित शौर्य यात्रा में 16 अखाड़ोंं की बालिकाएं शस्त्र प्रदर्शन करते हुए चलेंगी और बताएंगी कि नारी शक्ति किसी से कम नहीं है। इसके साथ ही आज से पांच दिनी हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का शुभारंभ हो जाएगा। इस मेले में हिन्दू संस्कृति, सेवाभाव से काम करने वाली संस्थाओं के स्टॉल भी लगाए गए हैं, साथ ही प्रत्येक दिन एक विशिष्ट आयोजन भी किया जाएगा।

हिन्दू संस्कृति, सभ्यता, विभिन्न मत-पंथों, देवस्थानों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे मानव कल्याणकारी सेवा कार्यों को लेकर हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्थान सेवा मेले का आयोजन करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े इस संगठन के माध्यम से देशभर में कई मेले आयोजित किए जा चुके हैं। करीब 56 साल से पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे गुणवंतसिंह कोठारी इसके अखिल भारतीय संयोजक हैं। 24 नवम्बर को 21 हजार बालिकाओं के महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र के पाठ के बाद अब आज से मेले का शुभारंभ होना है। इसके पहले दशहरा मैदान से एक शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।


शौर्य यात्रा में 5 हजार बालिकाएं शस्त्र प्रदर्शन करते हुए चलेंगी। यात्रा में झांकियां, घोड़े पर महापुरुषों की वेषभूषा में सवार बालक-बालिकाएं भी चलेंगे। यात्रा संयोजक दिलीप शर्मा ने बताया कि इसमें 16 अखाड़ों की बालिकाएं भी शमिल होंगी, जो शस्त्र प्रदर्शन करते हुए चलेंगी। यात्रा का समापन लालबाग परिसर में होगा, जहां मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में त्रिदंडी श्रीमन्नारायण रामानुज चिन्न जीयर स्वामी, अग्रवाल ग्रुप के चेयरमैन विनोद अग्रवाल तथा संस्थान के गुणवंत कोठारी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन समिति के राधेश्याम शर्मा और विनोद बिड़ला ने बताया कि यह कई संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगाए हैं, जिसमें उनके द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।

ये आयोजन भी होंगे सेवा मेले में
– 29 नवम्बर को 500 शिक्षकों का 1 हजार विद्यार्थी गुरुवंदन करेंगे, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रतापसिंह और विद्या भारती के अवनीश भटनागर शामिल होंगे।
– कल ही विभिन्न समाज की महिलाओं द्वारा स्तोत्र का पाठ किया जाएगा। इसमें भानपुरा पीठाध्ीाश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ मौजूद रहेंगे। रात 8 बजे पंजाब की टीम द्वारा बंदा बहादुर नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
– 30 नवम्बर को शिक्षाविद् सम्मेलन सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जिसमें एमपी और सीबीएसई स्कूल के प्रधानचार्य तथा महाविद्यालयीन शिक्षाविदों का समागम होगा। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शामिल होंगे।
– शाम 4 बजे इसी दिन रग-रग हिन्दू मेरा परिचय का संकल्प लेकर युवाओं का समागम होगा। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री युवाओं को संबोधित करेंगे।
– 1 दिसम्बर को सुबह 10 बजे उत्तम स्वामी महाराज के सान्निध्य में 500 परिवारों के वरिष्ठजनों का पूजन होगा तो दोपहर 2 बजे 5 हजार गर्भवती महिलाओं को दिव्य संतान प्राप्ति पर मार्गदर्शन देने के लिए सूरत से मीरा बहन, जामनगर से करिश्मा नरवानी और संतों द्वारा आशीर्वचन दिए जाएंगे। इसी दिन रात 8 बजे निमाड़ी समाज स्त्री से अहिल्याबाई होलकर नाटक की प्रस्तुति देगा।
– 2 दिसम्बर को सुबह समापन सत्र होगा, जिसमें राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त महामंत्री विजय पौराणिक विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
– मेले में 6 थीम पर विशाल प्रदर्शनी, ग्रामीण जीवन की झांकी, प्रेरणादायी फिल्मों का प्रदर्शन, शाम को देसी खेल के टूर्नामेंट, देशी फूड झोन रखे गए हैं।

Share:

बस टर्मिनल से मेट्रो स्टेशन को जोडऩे वाले ब्रिज का काम भी शुरू

Thu Nov 28 , 2024
इंदौर। एक तरफ मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर तेज गति से काम चल रहा है, वहीं पिछले दिनों अंडरग्राउंड के टेंडर भी बुला लिए हैं। हालांकि अभी फाइनेंेिशयल टेंडर मंजूर नहीं हुआ है। प्राधिकरण द्वारा जो आईएसबीटी यानी बस टर्मिनल बनवाया गया है उससे मेट्रो स्टेशन की कनेक्टीविटी दी जा रही है, जिसके लिए ब्रिज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved