img-fluid

गिल में बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता : एलन बॉर्डर

December 15, 2020

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर ने भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि गिल में बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता है। 

बॉर्डर ने भारतीय मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं सिडनी में था और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए के मैच को देख रहा था। मैंने गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह शानदार बल्लेबाज हैं। उनमें अच्छी प्रतिभा है। उनकी तकनीक शानदार है। वह शानदार बल्लेबाज लगते हैं।”

गिल ने दूसरे अभ्यास मैच की पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल के साथ गिल को पारी की शुरुआत करते देखना चाहते हैं। 

 गावस्कर ने कहा, “मैं गिल को मयंक के जोड़ीदार के रूप में देखता हूं। वह शानदार युवा बल्लेबाज हैं। बॉर्डर अभ्यास मैच के लिए वहां थे और वह गिल से काफी प्रभावित दिखे हैं। इसिलए मुझे लगता है कि मंयक के साथ गिल को पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत करनी चाहिए।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है। श्रृंखला का पहला मैच डे-नाईट होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रूस ने लांच किया अंगारा ए-5 स्पेस रॉकेट, 6 साल बाद मिली मिशन में सफलता

Tue Dec 15 , 2020
मास्को। रूस ने घोषणा की है कि उसकी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने छह वर्षों में दूसरी बार अपना पहला पोस्ट-सोवियत रॉकेट लॉन्च किया है। रूस ने सोमवार को सफलतापूर्वक अपने हेवी लिफ्ट अंगारा ए-5 स्पेस रॉकेट का सफल परीक्षण किया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस परियोजना को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved