हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार’ का शुक्रवार को आगाज हो गया। इस अभियान को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए शांतिकुंज से 18 टोलियां रवाना हुईं। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने प्रवृज्या पर जाने वालीटोली के सभी सदस्यों का मंगल तिलक कर विदाई दी। एक टोली में पांच सदस्य हैं। टोलियों को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या, शैलदीदी एवं व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार’ के अंतर्गत शांतिकुंज के तत्वावधान में गंगा कलश शोभायात्रा का आयोजन भगीरथी बिंदु से हुआ। शंख, मंजिरा घंटी आदि भारतीय प्राचीन वाद्ययंत्र एवं बैण्ड के साथ निकली यह रैली सप्त सरोवर मार्ग होते हुए शांतिकुंज पहुंची। इस अवसर पर देसंविवि प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह संक्रमण काल है। आस्था एवं श्रद्धा को पोषित करने के उद्देश्य से ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार’ महत्वाकांक्षी अभियान है।
कार्यक्रम विभाग के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि यह टोलियां उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, असम, आंध्र प्रदेश सहित देशभर के सभी राज्यों में पहुंचेंगी। अभियान के समन्वयक केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में दस लाख घरों तक गंगाजली, वेदमाता गायत्री एवं युग साहित्य पहुंचाया जाएगा। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved