नई दिल्ली। पूरे दुनिया में कोरोना फैलाने वाले चीन ने एक ऐसी साइबर आर्मी बनाई है जो आपकी जमा पूंजी को उड़ा सकती है। दरअसल, भारत में चीनी नागरिकों की यह साइबर आर्मी (Cyber Army) आपके मोबाइल का डेटा चुराने के साथ ही आपकी गाड़ी कमाई को भी लूटना चाहती हैं। जब भारत समेत दुनियाभर के कई देश इस महामारी से जूझ रह थे, वहां लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ था।
बाजार, दफ्तर सभी कुछ बंद थे। उस दौरान भी कुछ चीनी (China) भारत के लोगों को ठगने की अपनी शातिर चाल चल रहे थे। इन शातिर चीनियों ने घरों में बंद लोगों को ठगने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला।
चीन में बैठे 5 से 6 चीनी नागरिकों ने पावर बैंक, लाइटनिंग पावर बैंक, सन फैक्ट्री, ईजी प्लान, पॉकेट वॉलेट (Five Chinese apps named Power Bank, Lightning Power Bank, Sun Factory, Easy Plan, Pocket Wallet) नाम से पांच चीनी एप बनाए, और इनको यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर उसमें कुछ पैसे निवेश कर 24 दिनों में पैसा दोगुना करने का लालच दिया गया।
अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने बेहद की शातिर तरीके से अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए देश के ही लोगों का इस्तेमाल किया। ऐसे में आपकों कि सी भी ऐप डाउनलोग करने से पहले सतर्कता बरतने की जरूरत है। ताकि आपका नुकसान न हो।
बता दें कि दिल्ली साइबर सेल ने कई ऐसे चाइनीज ऐप के बारे में पता लगाया है जो ना सिर्फ लोगों का डेटा चुरा रही थीं, बल्कि लालच देकर 5 लाख लोगों से 150 करोड़ रुपए भी ठग भी कर चुकी थीं। साइबर सेल ने इस पूरे गेम प्लान का पर्दाफाश किया है। साइबर सेल अब आगे इस मामले में गहन छानबीन कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved