इंदौर। उज्जैन के एक किसान के साथ फोन पर दोस्ती करने वाली महिला ने उसे घर मिलने बुलाया। फिर महिला, उसके पति सहित तीन सहयोगियों ने उसे ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख रुपए की मांग की। मामले में क्राइम ब्रांच से शिकायत करने के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एमआईजी पुलिस ने बताया कि उज्जैन के हरसूद खुर्द के किसान राजेश पाटीदार की बुशरा उर्फ रीना से फोन पर दोस्ती हुई। दोनों एक-दूसरे से बात करते रहते थे। बुशरा उसे इंदौर बुुलाने के लिए बार-बार फोन लगाती थी। राजेश मंडी में प्याज बेचने आया तो बुशरा ने फोन पर उससे संपर्क किया और मिलने के लिए पाटनीपुरा चौराहे पर बुलाया। यहां बुशरा पहले से खड़ी थी। वह उसे पाटनीपुरा के पास भेरूबाबा की गली में एक मकान में लेकर गई। किसान बुशरा के इरादे भांप नहीं पाया। बुशरा उसे कमरे में लेकर गई। इस बीच बुशरा का पति संजय उर्फ संजू अपने साथी रवि, शाहरुख और बनेसिंह के साथ पहुंचा और राजेश से कहने लगा कि तूने मेरी पत्नी का बलात्कार किया है। 10 लाख रुपए दे, नहीं तो बलात्कार के केस में फंसा देंगे। राजेश घबरा गया और उसने इंदौर के साथी को रुपए लेकर आने को कहा। साथी 30 हजार रुपए लेकर आया और कहने लगा कि बाकी के रुपए की व्यवस्था कर देते हैं। बुशरा और संजय ने राजेश की मोटरसाइकिल रख ली और स्टाम्प पर बचे रुपयों की लिखा-पढ़ी करवा ली। इसके बाद वे वहां से निकलकर सीधे क्राइम ब्रांच पहुंचे और वाकया बताया। क्राइम ब्रांच और एमआईजी पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपियों को पकडऩे के लिए कार्रवाई शुरू करते हुए पहले उनकी मोबाइल लोकेशन निकाली। फिर उन्हें पकडऩे के लिए जाल बिछाया। आरोपी वैसे ही पुलिस के जाल में फंसते गए जैसे राजेश उनके जाल में फंसा था। राजेश और उसका दोस्त उनसे मिलने गए और ताक में बैठी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने बुशरा के घर से बाइक, स्टाम्प और अन्य सबूत भी जब्त किए हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने राजेश को ब्लैकमेल किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved