इंदौर। गंगा कॉलोनी (Ganga Colony) निवासी हमीद पुत्र मोहम्मद खान (Mohammad Khan) की शिकायत पर चंदननगर थाना पुलिस (Chandannagar Police Station) ने कांग्रेस नेता (Congress Leader) व Times News के नाम से फर्जी चैनल (Fake Channel) चलाने वाले साजिद शेख (Sajid Sheikh) और जावेद के खिलाफ 420 , 467 , 468 ,471 IPC act में धोखाधड़ी का केस दर्ज (Fraud Case Registered) किया है। एसआइ विशाल यादव (SI Vishal Yadav) के मुताबिक आरोपितों ने जमीन खरीदने व बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है।
पीथमपुर (Pithampur) के पास स्थित ग्राम धनन्ड़ में बने उत्कर्ष पैराडाइज (Paradise) में बहुमंजिला इमारत में फ्लैट बेचने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुके हैं। पूर्व में भी इंदौर (Indore) के पलासिया थाना (Palasia Police Station) समेत अन्य थानों पर है इनके खिलाफ 420 व मारपीट के प्रकरण दर्ज है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved