पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। मांझी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले एक सप्ताह में जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, उनसे आग्रह है कि कृपया वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।’
वहीं, देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। रविवार को सूबे में 500 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान पांच मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हो गई।
बिहार में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,43,248 हो गई है। वहीं, कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1321 हो गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,189 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved