नई दिल्ली। अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर कंपनी (American automaker Ford Motor Company) ने लगभग छह महीने पहले घोषणा की थी कि वह भारत में अपने स्थानीय विनिर्माण (Local manufacturing) को बंद कर रही है। लेकिन अब खबर है कि अमेरिकी दिग्गज संभावित (American Giants Potential) रूप से भारत में कार बनाना फिर से शुरू कर सकते हैं, जिसे सरकार की पीएलआई योजना (Government’s PLI Scheme) के तहत मंजूरी दी गई है। इसके अनुसार कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात के लिए कंपनी भारत में दोबारा उत्पादन शुरू करने पर विचार कर रही है।
फोर्ड ने कहा, वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) में फोर्ड ग्राहकों में एक लीडर बनकर उभर रही है, हम निर्यात के लिए भारत में प्लांट पर काम की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हमारे पास फिलहाल बताने के लिए ज्यादा जानकारी नहीं है और आने वाले समय में ही हम इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की बात पर कंपनी ने कहा, इस बात पर अब तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन भविष्य में हम इसके बारे में सोच सकते हैं।
भारतीय बाजार (Indian market) के लिए कंपनी कई शानदार वाहनों ला सकती है जिसमें मस्टैंग कूपे शामिल है। फोर्ड इंडिया ने पहले ऐलान किया था कि फोर्ड प्लस प्लान के साथ ऑटोमोटिव जगत में इलेक्ट्रिक और कनेक्टेड वाहन लाने के लिए व्यापार में बदलाव करना चाहती है। भारत में कंपनी के दो प्लांट हैं जिनमें गुजरात स्थित सानंद प्लांट और चेन्नई प्लांट शामिल हैं। ये दोनों प्लांट सामान्य ईंधन से चलने वाले वाहन बनाने के लिए हैं। कंपनी ने भारत में अपने अहम मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस के प्लान का ऐलान किया है जिसके अंतर्गत सानंद प्लांट में इंजन बनाने का काम अगले 5 साल तक करने का विकल्प शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved