img-fluid

महापौर के चुनाव की कमान पहली बार मेंदोला-मधु की जोड़ी को

June 20, 2022

एक को चुनाव संचालक बनाया तो दूसरे को चुनाव प्रभारी, टंडन को सहायक चुनाव संचालक  चुनाव संचालक मंडल सहित 26 समितियों में किया वरिष्ठ नेताओं को शामिल

इंदौर। भाजपा (BJP) ने रविवार को एक के बाद एक मीटिंग कर चुनाव समितियों की घोषण कर दी। विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh mendola) को पहली बार महापौर चुनाव की कमान दी गई तो मधु वर्मा (Madhu verma) को लगातार दो महापौर का चुनाव संचालक बनाने के बाद तीसरे चुनाव की जवाबदारी सौंपी है। कांग्रेस से आए टंडन को भी सहायक चुनाव संचालक की जवाबदारी दी गई है।


कल भाजपा कार्यालय पर छोटे-बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधयों को मिलाकर कुल 26 चुनाव संचालन समितियों का गठन किया गया है। इस बार मेंदोला और मधु की जोड़ी भाजपा के चुनाव की कमान संभालेगी। मेंदोला अभी तक कई चुनाव और उपचुनाव की बागडोर संभाल चुके हंै। उन्हें अब चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो मोघे और मालिनी गौड़ के महापौर चुनाव में संचालक बनने के बाद तीसरी बार मधु वर्मा को यह जवाबदारी मिली है। इसके अलावा चुनाव संचालक मंडल में कैलाश विजयवर्गीय के साथ-साथ शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, जीतू जिराती, तुलसीराम सिलावट, कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, सुदर्शन गुप्ता सहित सभी हारे-जीते विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रभारी भी बनाए गए हैं।

Share:

अवैध हथियारों का गिरोह पकड़ाया

Mon Jun 20 , 2022
धामनोद से दो गिरफ्तार…दस देसी पिस्टल जब्त…बस और ट्रक के जरिए देशभर में भेजते थे मौत का सामान इंदौर।  क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल धमनोद (Dhamnod) में छापा मारकर दो सिकलीगरों (Sikligars) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दस देसी पिस्टल (Desi Pistol) जब्त की हैं। ये देशभर में बस (Bus) और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved