img-fluid

ATM से पैसा निकालने का ये तरीका अपनाएं, नहीं लगेगा चार्ज

June 12, 2021


नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा बैंकों को अनुमति देने के बाद अब एटीएम (ATM) से तय लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज लगेगा। कस्टमर्स को अभी पांच ट्रांजैक्शन (transaction) किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से फ्री रहेंगे।

बढ़ा हुआ चार्ज उसके बाद लगेगा। हालांकि चार्ज में बढ़ोत्तरी भी कुछ ज्यादा नहीं है। यही कि पहले जहां 20 रुपए लगता था वहीं अब 21 रुपए लगेगा। इन सबके बावजूद आप एटीएम विड्राल चार्ज से बच भी सकते हैं। कई बैंक अनलिमिटेड फ्री विड्राल (unlimited free ATM withdrawals) का ऑफ़र करते हैं यदि कस्टमर्स ज्यादा राशि डिपॉजिट करने के लिए तैयार रहते हैं। यह सामान्य तौर पर प्रीमियम बैंक अकाउंट (Premium Bank Accounts) होते हैं।


जहां कस्टमर को न्यूनतम 20 हजार रुपए महीने का बैंक बैलेंस मेंटेंन करना होता। उदाहरण के तौर पर कोटर महिंद्रा बैंक को ले लें। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसका प्रो सेविंग अकाउंट बैंक के वीजा एटीएम के माध्यम से मुफ्त कैश निकासी की अनुमति देता है। लेकिन इसके लिए न्यूनतम 20000 रुपए का मासिक बैलेंस बैंक में रखना और हर लेनदेन की सीमा 10,000 रुपए है।

एचडीएफसी बैंक के पास बचत मैक्स खाता है, जहां यह सभी एटीएम और अन्य लाभों पर मुफ्त लेनदेन प्रदान करता है। इसके लिए जमाकर्ता को 25 हजार का मासिक बैलेंस बैंक में रखना जरूरी होता है। अब कई शॉपकीपर्स डिजिटल पेमेंट स्वीकार करते हैं।यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई इसका सबसे सामान्य तरीका है।

इसलिए डिजिटल पेमेंट (digital payments) को अपनाकर आप आसानी से अपने खर्चों पर भी नजर रख सकते हैं। ज्यादातर डिजिटल ट्रांजेक्शन पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है। वर्तमान में यूपीआई के अलावा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर आप इस बढ़े हुए चार्ज भुगतान से बच सकते हैं।

Share:

बारिश में रवीना टंडन ने कुत्ते को दिया सहारा, लोगों से भी की ये अपील

Sat Jun 12 , 2021
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल यानि रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और लोगों से अपील की है कि यदि आप भी किसी जानवर को असहाय अवस्था में देखते हैं तो उसकी मदद करने की कोशिश जरूर करें। दरअसल, रवीना अपने किए पोस्ट में मुंबई की भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved