मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) को लेकर ऑडियंस के बीच बज बना हुआ है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन ‘पठान’ के तूफान को देखते हुए इसके मेकर्स ने रिलीज डेट को बदल दिया और इसे बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया.
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी जोरदार कमाई कर रही है. इस कमाई और ऑडियंस के बीच क्रेज को देखकर लगता है कि ये लंबे समय तक सिनेमाघरों में बनी रहेगी. ‘शहजादा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर न हो, इसलिए मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया.
हालांकि, ‘शहजादा’ के मेकर्स का कहना था कि उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Pathaan) को सम्मान देने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया. इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रखा है. लेकिन कार्तिक को एक झटका लगने जा रहा है. यह झटका अल्लु अर्जुन स्टारर ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ की वजह से लगेगा. दरअसल, इस फिल्म का हिंदी वर्जन आज यानी 1 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हो रही है.
टिकट लेकर क्यों देखें ‘शहजादा’?
‘अला वैकुंठपुरामुलू’ के हिंदी में रिलीज होने से कार्तिक आर्यन की शहजादा को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल, कार्तिक की ‘शहजादा’ अल्लु अर्जून की ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ हिंदी रीमेक है. अब शहजादा के पहले ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ रिलीज होगी, तो जाहिर तौर पर फिल्म को नुकसान होगा. खास बात है कि यूट्यूब पर इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं, तो लोग टिकट क्यों खरीद कर देखेंगे?
फैंस को ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ के हिंदी वर्जन का इंतजार
फिल्म प्रोड्यूसर ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ के हिंदी वर्जन का खूब प्रमोशन भी कर रहे हैं. फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. इसमें अल्लु अर्जुन के अपॉजिट पूजा हेगड़े हैं. फिल्म को ऑडियंस से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था. वहीं, कार्तिक आर्यन के अपॉजिट कृति सैनन हैं. फिल्म परेश रावल भी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved