• img-fluid

    इमारत में दूसरी बार भडक़ी आग

  • April 15, 2024

    इंदौर। एबी रोड (AB Road) स्थित व्यावसायिक इमारत टॉवर-61 (Tower 61) में कल शाम लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी जूझना पड़ा। आग की विकरालता इतनी थी कि एयरपोर्ट से बुलवाई गई फायर फाइटिंग गाड़ी भी कुछ हद तक ही काम कर पाई। अंदर घुसकर दमकलकर्मियों को आग बुझाना पड़ी। करीब तीन लाख 30 हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया। आज सुबह फिर चौथे माले पर धुआं निकलते दिखा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी।


    इस व्यावसायिक इमारत में चौथे और पांचवें माले की दुकानें और क्रेडिट कार्ड का ऑफिस पूरी तरह जल गया। आग बुझाने के लिए विमानपत्तन प्राधिकरण की मदद ली गई और वहां से फायर फाइटिंग वाहन बुलाया गया था, जो ऊपर से दूर तक पानी फेंक रहा था, लेकिन अंदर की आग नहीं बुझ पा रही थी। रात को भी एक फायर वाहन वहां तैनात था, जो सुबह लौटा। इसी बीच सुबह सात बजे फिर आग लगने की खबर मिल गई। हालांकि उसे तत्काल बुझा लिया गया।

    ट्रैफिक के कारण समय पर नहीं पहुंच पा रही दमकलें.. दूरी भी समस्या
    फायर ब्रिगेड की गाड़ी यातायात के कारण काफी देर से पहुंची थी, तब तक आग काफी फैल गई थी। इसके पीछे दमकल अधिकारियों का तर्क है कि ट्रेफिक के चलते दमकलों को पहुंचने में जहां समय लग रहा है, वहीं शहर में नए फायर स्टेशन के अभाव में दूरस्थ क्षेत्रों से समय पर फायर वाहन नहीं पहुंच पाते।

    इमारत में सुरक्षा इंतजामों की जांच होगी…बंद पड़ा था जला रेस्टोरेंट
    इमारत में लगी आग के मामले में आज जिला प्रशासन, नगर निगम और फायर ब्रिगेड के अफसरों की टीम वहां पूर्व से किए गए अग्नि सुरक्षा के इंतजामों के साथ मौका मुआयना करने पहुंचेगी, ताकि पता लग सके कि पूरी इमारत में सुरक्षा के क्या इंतजाम रहे हैं। तीनों विभागों के आला अफसर इसकी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपेंगे। बीआरटीएस पर सी-21 मॉल के सामने स्थित जिस टॉवर-61 में संचालित मचान रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी वहां कई अन्य व्यावसायिक संस्थान संचालित हो रहे थे। बताया जाता है कि जिस मचान रेस्टोरेंट में आग लगी उसका लाइसेंस समाप्त हो गया था। इसी के चलते यह रेस्टोरेंट कई दिनों से बंद था।

    Share:

    सफाई में रिकॉर्ड बनाने वाले शहर में मच्छरों का कोहराम

    Mon Apr 15 , 2024
    इस साल मच्छरों की भरमार से शहरवासी हैरान परेशान नालों के पास कॉलोनी और बस्ती वालों की नींद हराम इंदौर। साफ-सफाई में सात साल से नंबर वन का रिकार्ड (Record) बनाने वाले शहर में मच्छरों ने कोहराम मचा रखा है । मच्छरों की बेशुमार भरमार ने शहर के आम और मध्यमवर्गीय रहवासियों का दिन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved