• img-fluid

    किसानों की ट्रैक्टर रैली पर दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- ये पुलिस का काम

  • January 18, 2021

    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा विरोध में निकाले जाने वाले ट्रैक्टर रैली पर कोई भी दखल देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की मांग वाली केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में कौन आएगा और कौन नहीं, ये पुलिस तय करेगी। हम पहली अथॉरिटी नहीं हैं।


    चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने अटार्नी जनरल से कहा कि आप यह क्यों चाहते हैं कि आपको कोर्ट से आदेश मिले। आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें। पुलिस को फैसला लेने का अधिकार है। कोर्ट इस मामले पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगा।

    केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि देश को पूरी दुनिया में अपमानित करना विरोध करने के अधिकार में शामिल नहीं किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने किसी भी प्रकार के मार्च को प्रतिबंधित करने की मांग की है।

    पिछले 12 जनवरी को कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों के अमल पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि फिलहाल न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था बनी रहेगी। जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी उसमें साउथ एशिया इंटरनेशनल फूट पॉलिसी के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जोशी, शेतकारी संगठन के अनिल घनवटे, भारतीय किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह मान और कृषि विशेषज्ञ अशोक गुलाटी शामिल हैं। इस कमेटी से भूपिंदर सिंह मान ने अपने को अलग कर लिया है।

    Share:

    कांग्रेस का त्रिपुरा में 12 घंटे का बंद, जनजीवन सामान्य

    Mon Jan 18 , 2021
    अगरतला । त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को राज्य में 12 घंटे बंद का ऐलान किया है। हालांकि आम जनता बंद का समर्थन नहीं कर रही है और हड़ताल से राज्य में जनजीवन सामान्य है। त्रिपुरा रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के वाहन सुबह से ही अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved