नई दिल्ली । फरीदा जलाल(Farida Jalal) एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री (famous indian actress)हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा (hindi cinema)और टेलीविजन (Television)में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। 50 से अधिक वर्षों के करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई यादगार किरदार निभाए हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
फरीदा का जन्म
फरीदा जलाल का जन्म 14 मार्च 1949 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 1978 में अभिनेता तबरेज बर्मावर से शादी की, जो 2003 में निधन तक उनके साथ रहे। उनका एक बेटा है, यासीन, जो फिल्मों से दूर रहता है।
रियलिटी शो से की शुरूआत
फरीदा जलाल का फिल्मी करियर 1960 के दशक में एक टैलेंट हंट रियलिटी शो से शुरू हुआ था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने हीरोइन का खिताब जीता, जबकि हीरो के रूप में राजेश खन्ना विजेता बने। इस शो में मौजूद निर्माता ताराचंद बड़जात्या ने उन्हें अपनी फिल्म “तकदीर” के लिए साइन किया, जो उनकी पहली फिल्म थी।
फिल्मों में बहन से लेकर मां तक का निभाया रोल
अपने करियर की शुरुआत में फरीदा को अक्सर हीरो की बहन के किरदार मिले, जैसे “गोपी” में दिलीप कुमार की बहन का रोल। बाद में 1990 के दशक से उन्होंने मां और दादी जैसे किरदारों में अपनी पहचान बनाई। “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” और “कुछ कुछ होता है” में उनकी मां की भूमिका आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।
टीवी की दुनिया में भी रही हिट
फरीदा सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं। उन्होंने टीवी शोज जैसे “ये जो है जिंदगी”, “देख भाई देख”, और “शरारत” में भी अपनी खास पहचान बनाई। “शरारत” में उनकी नानी का किरदार आज भी फैंस को हंसाता है।
2024 में फरीदा ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। इसमें उन्होंने कुदसिया बेगम का किरदार निभाया, जो ताजदार की दादी बनी हैं। इस रोल को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved