• img-fluid

    मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे

  • November 02, 2024

    नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट (Entertainment) की दुनिया से दिवाली के मौके पर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल (Famous fashion designer Rohit Bal) का निधन (Passes away) हो गया है. वो पिछले साल से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. रोहित ICU में भर्ती थे. उनके निधन की अचानक से आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (Fashion Design Council of India) ने रोहित के निधन पर दुख जताया है।


    2 नवंबर को शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में रोहित बल का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ने रोहित को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है. बीमारी की वजह से रोहित ने कुछ वक्त फैशन वर्ल्ड से दूरी बना ली थी. पिछले साल ही उन्होंने कमबैक किया था. लैक्मे इंडिया फैशन वीक उनका आखिरी शो था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनके लिए शो स्टॉपर बनी थीं. रैंप पर रोहित थोड़ा लड़खड़ाए थे, वो नजारा देख फैंस को रोहित की सेहत की चिंता सताने लगी थी।

    कैसे शुरू किया था रोहित ने करियर?
    रोहित बल फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे. 8 मई 1961 को रोहित का जन्म कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था. श्रीनगर से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी. बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ. यहां उन्होंने आगे की स्टडी कंप्लीट की. रोहित ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन का कोर्स किया था. 1986 में उन्होंने अपने भाई के साथ ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कर अपना करियर शुरू किया था।

    फिर 1990 में रोहित ने अपने कलेक्शन को इंडिपेंडेंटली लॉन्च किया. उन्होंने खादी ग्राम उद्योग संग भी कोलैबोरेट किया था. क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. रोहित के बॉलीवुड सेलेब्स संग अच्छे रिलेशन थे. फिल्मी सितारों के बीच वे और उनके डिजाइन फेमस थे. रोहित ने दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद में अपने स्टोर खोले थे. कॉस्ट्यूम के बाद उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग फील्ड में एंट्री की थी।

    रोहित कमल और मोर के डिजाइंस के लिए जाने जाते थे. वो वेलवेट, ब्रोकेड जैसे हाई क्वॉलिटी फैब्रिक का ज्यादा इस्तेमाल करते थे. इसकी वजह से उनके बनाए आउटफिट रॉयल लगते थे. रोहित के इंटरनेशनल क्लाइंट्स भी थे. इनमें सिंडी क्रॉफोर्ड , पामेला एंडरसन, उमा थुरमन शामिल हैं।

    Share:

    अगर भारत को WTC फाइनल में पहुंचना है तो…विराट कोहली के रन आउट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

    Sat Nov 2 , 2024
    नई दिल्‍ली । 15 मिनट, 8 रन और तीन विकेट…मुंबई टेस्ट (mumbai test)के पहले दिन का अंत भारतीय टीम(Indian Team) के लिए कुछ ऐसा रहा। एक समय पर टीम का स्कोर (Team Score)1 विकेट के नुकसान पर 78 रन था, मगर दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने 3 विकेट और गंवा दिए। इसमें विराट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved