फेसबुक यूजर्स के लिए दुखद खबर है कि यूजर्स सितंबर से फेसबुक का क्लासिक लुक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फेसबुक अपने क्लासिक डिजाइन को बंद करने जा रहा है। सितंबर से यूजर फेसबुक के सिर्फ नए इंटरफेस को इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे कंपनी ने अभी ऑप्शनल रखा है।
बता दें कि अभी यूजर के पास फेसबुक की क्लासिक और नई डिजाइन में से किसी एक के चुनाव करने का विकल्प है। फेसबुक अपने यूजर्स को वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स के माध्यम से इन्फॉर्म कर रही है कि क्लासिक इंटरफेस सितंबर में बंद होने वाला है।
ताकि यूजर इस नए इंटरफेस ट्राई कर उस क्लासिक डिजाइन के बंद होने से पहले लोग नए डिजाइन के साथ फैमिलियर हो सकें। यूजर फेसबुक को फीडबैक भी दे सकते हैं ताकि नए इंटरफेस को और भी बेहतर बनाया जा सके।
डार्क मोड में भी मौजूद
बता दें कि फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर मार्च 2020 में एक नया लुक एड किया गया था, जिसमें डार्क मोड फीचर भी मौजूद था। नए इंटरफेस में फेसबुक का लेआउट एकदम चेंज है। नए इंटरफेस में अधिक क्लीन लेआउट, अधिक व्हाइट स्पेस के साथ लार्ज फॉन्ट भी हैं। फेसबुक डेस्कटॉप वर्जन पर क्विक हेल्प आइकन के बाद बने ‘डाउन एरो’ पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन खुलता है, जिसमें ‘स्विच टू न्यू फेसबुक’ का विकल्प है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved