• img-fluid

    EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE दो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्‍च, कीमत कम व फीचर्स दमदार

  • August 02, 2021


    नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी EVTRIC मोटर्स ने आज अपने लेटेस्‍ट व दमदार पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE लॉन्च कर दिए हैं। इन स्कूटर की कीमत क्रमशः 64,994 रुपये और 67,996 रुपये तय की गई है। वहीं खास बात यह है, कि इन स्कूटर को खरीदने के लिए ग्राहक वेबसाइट पर शून्य बुकिंग राशि के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।

    महज 3.5 घंटे में हो जाएंगे चार्ज
    बता दें, ये ई-स्कूटर एक स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी विकल्प के साथ आता है जो 250W की पॉवर के साथ 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता से लैस हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों ई-स्कूटर पूरी बैटरी को चार्ज करने में लगभग 3.5 घंटे का समय लेते हैं, वहीं यह एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हैं। EVTRIC AXIS चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मर्करी व्हाइट, फ़ारसी रेड, लेमन येलो और एम्परर ग्रे शामिल हैं। वहीं EVTRIC RIDE डीप सेरुलियन ब्लू, फ़ारसी रेड, स्लिवर, नोबेल ग्रे, मर्करी व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।



    टॉप स्पीड
    इन स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। ईवीटीआरआईसी मोटर्स के एमडी और संस्थापक मनोज पाटिल ने कहा “हमने धीमी गति वाले ई-स्कूटर श्रेणी के साथ शुरुआत की है, जैसा कि हम समझते हैं, वर्तमान तकनीक को देखते हुए यह उपयोगकर्ताओं के दिन-प्रतिदिन के आवागमन के लिए एक उचित खरीद होगी। ये उत्पाद ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप होंगे।”

    शुरुआत में 7 शहरों में होंगे उपलब्ध
    पहले चरण में कंपनी सात शहरों – दिल्ली, गुड़गांव, पुणे, औरंगाबाद, बेंगलुरु, तिरुपति और हैदराबाद में ई-स्कूटर को ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी। बता दें, होमग्रोन ऑटोमेशन कंपनी PAPL ने हाल ही में भारत में चल रहे इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को बढ़ावा देने के लिए EVTRIC मोटर्स को लॉन्च किया। EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE के डिजाइन में एलईडी हेडलैंप, रोबोटिक वेल्डिंग चेसिस, साइड स्टैंड सेंसर, 190 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 12-इंच ट्यूबलेस टायर सहित कई सुविधाएँ प्रदान की गई हैं।

    Share:

    5000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Infinix SMART 5A फोन, कीमत बेहद कम

    Mon Aug 2 , 2021
    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्‍ट Infinix SMART 5A फोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Smart 5A को लेकर कई दिनों से लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही थीं, लेकिन अब कंपनी ने आखिरकार फोन का आधिकारिक तौर पर पेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved