- विभिन्न संस्थाओं में हुए आयोजन-पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
उज्जैन। कल नगर में गुरुपूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं में गुरुओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया। बगुलामुखी धाम पर अघोर समागम हुआ।
- सदावल रोड स्थित दादूराम आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव में पौधारोपण कर आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रारंभ में दादूदयाल महाराज व मोहनदास महाराज का पूजन कर दादूवाणी का वाचन किया गया। इसके बाद भक्तों एवं शिष्यों ने गुरु पूजन व पाद पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, पं. जस्सू गुरु महाराज, श्याम माहेश्वरी, प्रकाश चित्तौड़ा, भगवान शर्मा मौजूद थे। इसी तरह प्रभात मित्र मंडल कोठी रोड द्वारा वेदव्यास पूर्णिमा पर गुरू पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रो. बालकृष्ण कुमावत की अध्यक्षता में मंडल के पदाधिकारियों ,सदस्यों तथा अन्य भ्रमण करने आने वाले महानुभावों ने इसमें भाग लिया।
- भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर रामनाथ महाराज को उनके शिष्य कालभैरव मंदिर से शोभायात्रा के रूप में बग्घी में बैठाकर लाए और गुरु पूजन किया। इस दौरान देशभर से शिष्य, भक्त, अघोरी व नाथ संप्रदाय से जुड़े लोग उमड़े। प्रमुख रूप से गुजरात से आए संत बालकनाथ महाराज, आदेशनाथ महाराज, राजेशनाथ महाराज सहित शामिल थे।
- गुरु शिष्य की परंपरा को निभाते हुए रामानंद बैरागी समाज द्वारा जगतगुरु रामानंदजी महाराज की चरण वंदना करते हुए पूजन पाठ किया गया। बिलोटीपुरा में श्री रामानंदजी महाराज की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर बजरंगदास बैरागी, रोहित दास बैरागी, रतन दास बैरागी, हरि ओम दास बैरागी नहारिया वाले, हरिओम दास बैरागी हरदा वाले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- कालिदास कन्या महाविद्यालय पुराना माधव कॉलेज परिसर स्थित बॉस्केटबॉल ग्राउंड पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर दर्शन ठाकुर ने खेलप्रेमी खिलाड़ी बालक-बालिकाओं के साथ, बास्केटबॉल के गुरु, वरिष्ठ कोच विजय बाली का साफ़ा बांधकर, शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प मालाएं पहनाकर, पुष्पवर्षा कर एवं बिल्वपत्र तुलसी व कुबेर का पौधा भेंटकर भव्य सम्मान किया। बलिकाओं के द्वारा सुनीता यादव का भी सम्मान किया गया।
आम आदमी पार्टी ने रविदासजी को चादर चढ़ाकर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया
आम आदमी पार्टी द्वारा अंकपात मार्ग पर स्तिथ संत रविदास धाम पर शिरोमणि रविदासजी को चादर चढ़ाकर गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लोकसभा प्रभारी महेश मनचंदिया, लोकसभा सचिव संतोष वर्मा, लोकसभा उपाध्यक्ष हाजी मुस्तताक, लोकसभा सह सचिव निवेदिता गंभीर, जिला सह सचिव वीरेंद्र सिंह अटल, मीडिया प्रभारी दीपक बिजोरे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।